ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सुबह तक अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश, कहा- संपत्ति नुकसान की वसूली भी करें

मंत्री नागर ने कहा कि अधिकारियों की यह कार्यशैली नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हीरालाल नागर

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा स्थित सांगोद दौरे के दौरान राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सुबह तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से इसकी वसूली करें. दरअसल, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सांगोद दौरे के दौरान मंडीता गांव में लोगों ने सामुदायिक केंद्र पर अतिक्रमण की शिकायत की. शिकायत सुनने के बाद मंत्री हीरालाल नागर मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर सुबह तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए.

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के पिछले दिनों चौपाल में भी ग्रामीणों ने अतिक्रमण की शिकायत की थी. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. जब मंडीता गांव में ऊर्जा मंत्री शुक्रवार (26 दिसंबर) को पहुंचे तो लोगों ने एक बार फिर अतिक्रमण नहीं हटाने के जानकारी दी.

अधिकारियों को लगाई फटकार

मंत्री हीरालाल नागर जब मौके पर पहुंचे तो वहां देखा कि सामुदायिक केंद्र पर किसी व्यक्ति ने कब्जा कर रखा था. वहां गंदगी कर सामुदायिक केंद्र में तोड़फोड़ कर शौचालय का निर्माण किया हुआ था. जिस पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को बुलाया और उन्हें अतिक्रमण नहीं हटने पर फटकार लगाई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुबह तक अतिक्रमण हट जाना चाहिए.

मुकदमा दर्ज करने का आदेश

मंत्री नागर ने कहा कि अधिकारियों की यह कार्यशैली नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया जाए. साथ ही नुकसान की भरपाई भी अतिक्रमण करने वाले से ही की जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: बांसवाड़ा शहर के उदयपुर रोड पर कारों का काफिला, पुलिस सायरन के साथ रईसज़ादों के स्टंट

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: RAC के जवान के मकान पर चला बुलडोजर, नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद है फरार