Rajasthan: मंत्री के सामने नहीं चली कल्लू की चालाकी, अधिकारियों से कहा- इसके खिलाफ FIR करो, ब्याज समेत पूरी रकम वसूलो

Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज कोटा जिले के रामगंज मंडी में मोहल्ला सभाओं का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने सुकेत कस्बे में करीब 10 मोहल्ला सभाएं कीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कार्रवाई का जायजा लेते हुए मंत्री मदन दिलावर
NDTV

Kota News: राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज कोटा जिले के रामगंज मंडी में मोहल्ला सभाओं का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने सुकेत कस्बे में करीब 10 मोहल्ला सभाएं कीं. इन बैठकों में शिक्षा मंत्री ने स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को जाना और मौके पर ही अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश भी दिए.

अवैध बिजली कनेक्शनों के बारे में दी जानकारी

बैठक के दौरान सुरीला वालों की गली के स्थानीय निवासियों ने मंत्री को मोहल्ले में हो रहे अवैध बिजली कनेक्शनों के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि किस तरह लोग सरकारी खंभों से बिजली कनेक्शन देकर अवैध वसूली कर रहे हैं. जिससे बिजली विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा है.

अवैध विद्युत कनेक्शनों पर हुई तुरंत कार्रवाई

इस पर मंत्री दिलावर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता विष्णु दत्त लोढ़ा को पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद अधीक्षण अभियंता ने मौके पर बड़ी संख्या में मिले अवैध विद्युत कनेक्शनों को तुरंत चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की.

कल्लू भाई को मिली मंत्री दिलावर से फटकार

इतना ही नहीं मंत्री दिलावर ने खुद मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. जिसमें सामने आया कि भेरूजी की गली में रहने वाले कल्लू भाई जलालुद्दीन नामक व्यक्ति ने क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों को अवैध रूप से बिजली कनेक्शन दे रखे हैं. वह पानी की पाइप लाइन के साथ ही उनमें तारों के जरिए बिजली सप्लाई करता है. जिसके तहत वह लोगों से हर महीने मोटी रकम वसूलता है. मामला सामने आने के बाद मंत्री ने अधीक्षण अभियंता को कल्लू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और सुकेत में बिजली कनेक्शन होने से लेकर अब तक वीसीआर भरकर ब्याज सहित पूरी राशि वसूलने के निर्देश दिए.

Advertisement

स्कूल को अतिक्रमण मुक्त करने के SDM को दिए निर्देश

मंत्री मदन दिलावर सुकेत कस्बे का निरीक्षण करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुकेत के पुराने भवन में पहुंचे. भवन में मवेशी मिले तथा मुख्य द्वार पर ताला लगा था. मंत्री दिलावर ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ताला खुलवाया तथा लम्बे समय से बंद पड़े पूरे भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने उपखण्ड मजिस्ट्रेट नीता वसीटा को इस विद्यालय भवन को अतिक्रमण से मुक्त कराने तथा इसमें आंगनबाड़ी चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए.

रास्ते में अतिक्रमण भी हटाने के निर्देश दिए 

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने सुकेथ कस्बे में सड़क पर मिले अतिक्रमण को भी तुरंत हटाने के निर्देश दिए.मंत्री ने मौके पर मौजूद नगर पालिका सुकेथ के अधिशासी अधिकारी हेमेंद्र सांखला को तुरंत जेसीबी मंगवाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. जिस पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमेंद्र शुक्ला ने मंत्री के सामने ही मौके पर जेसीबी मंगवाकर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करवाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Famous Kachori: उदयपुर की 45 साल पुरानी हींग कचौरी विदेशों में भी मशहूर, स्वाद ऐसा कि अमेरिका - चीन तक पहुंची खुशबू

Topics mentioned in this article