Kota Mahotsav: कोटा महोत्सव का आज से आगाज, तीन दिन तक रिवर फ्रंट पर होंगे कार्यक्रम, जल्द ही शुरू होगा क्रूज

Kota Mahotsav at River Front: इस पूरे महोत्सव के दौरान रिवर फ्रंट पर फ़ूड कोर्ट, फोटो प्रदर्शनी, क्राफ्ट बाजार, अमृता हार्ट और पेंटिंग वर्कशॉप की झलक रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kota Mahotsav: कोटा महोत्सव का आज (23 दिसंबर) गणेश वंदना से आगाज हुआ. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 3 दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ किया. पहले दिन मैथिली ठाकुर की भजन संध्या होगी. इस पूरे महोत्सव के दौरान रिवर फ्रंट पर फ़ूड कोर्ट, फोटो प्रदर्शनी, क्राफ्ट बाजार, अमृता हार्ट और पेंटिंग वर्कशॉप की झलक रहेगी. बिरला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा महोत्सव (Kota Mahotsav) पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा. यहां के आध्यात्मिक, रियासतकालीन और पिछले कुछ सालों में हुए विकास कार्य की बदौलत कोटा में पर्यटन बढ़ेगा. यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा, इसके साथ ही औद्योगिक दृष्टि से भी कोटा नई पहचान बनाएगा. इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. 

बिरला बोले- शहर की नकारात्मकता को दूर करना है

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि साल 2025 में कोटावासियों को बड़ी सौगातें मिलेगी. रिवर फ्रंट में क्रूज का संचालन शुरू होगा. साथ ही रोड कनेक्टिविटी के साथ मुकुंदरा और रामगढ़ में टाइगर सफारी के कार्य भी होंगे. उन्होंने उद्यमियों और होटल व्यवसायियों से भी कोटा को हाईटेक रूप से प्रचार-प्रसार करने की अपील की. बिरला ने आह्वान किया कि कोटा शहर की नकारात्मकता को पॉजिटिव वातावरण बनाकर दूर करना है और कोटा महोत्सव इसकी शुरुआत है.

Advertisement

रिवर फ्रंट, गढ़ पैलेस समेत कई पर्यटन स्थलों निशुल्क खोले गए

गणेश वंदना के दौरान जूनियर अनूप जलोटा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई. गरिमा कला केंद्र की बालिकाओं ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया. इस 3 दिवसीय आयोजन के तहत शहर में विभिन्न आयोजन होंगे. रिवर फ्रंट, गढ़ पैलेस सहित अन्य पर्यटक स्थलों को भी दर्शकों के लिए निशुल्क खोल दिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "कैबिनेट म‍िलते ही ठीक हो जाओगे", हेल्‍थ चेकअप कराने पहुंचे राज्‍यमंत्री देवासी तो हनुमान बेनीवाल ने ली चुटकी

Advertisement

Topics mentioned in this article