Kota Mess Dispute: राजस्थान के कोटा जिले के तलवंडी इलाके में एक मेस के बाहर कोचिंग छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि खाना खाने के दौरान छात्र ने कर्मचारियों से रोटी मांगी, जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और फिर विवाद बढ़ते हुए मारपीट में बदल गया.
मेस कर्मचारियों ने छात्र को लाठी-डंडों से पीटा
जानकारी के अनुसार बिहार निवासी छात्र अपनी मां के साथ तलवंडी स्थित एक मेस में खाना खाने गया था. इसी दौरान रोटी मांगने को लेकर मेस स्टाफ और छात्र के बीच बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि मेस कर्मचारियों ने छात्र के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी.
पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया, वीडियो वायरल
घटना के दौरान सड़क पर हंगामा मच गया और वहां से गुजर रहे अन्य छात्रों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूचना मिलते ही जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया.
पीड़ित छात्र और उसकी मां ने मेस संचालक व कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- NEET Aspirant Suicide in Kota: कोटा में छात्र के सुसाइड के बाद हॉस्टल छोड़कर भाग गए स्टूडेंट्स, वीरान हुआ छात्रावास