Kota: मंत्री मदन दिलावर ने वन संरक्षक को लगाया फोन, ग्रामीणों की मांग पर पैंथर को शिफ्ट करने के दिए निर्देश

Rajasthan: कोटा के डोलिया गांव में पिछले 10 दिनों से इलाके में पैंथर की मौजूदगी ने हडकंप मचाया हुआ. जिससे बचने के लिए गांववालों ने मंत्री दिलावर से मदद की गुहार लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Panther Attack in Kota: राजस्थान के कोटा के डोलिया गांव में पैंथर की चहलकदमी से दहशत का माहौल है. पिछले 10 दिनों से इलाके में पैंथर की मौजूदगी ने हडकंप मचाया हुआ. हालात ये हैं कि ग्रामीणों ने अपने मवेशियों को घर के अंदर बांधना शुरू कर दिया है. साथ ही इस मामले में शिक्षा मंत्री दिलावर से मदद की गुहार लगाई है.

10 दिनों 9 मवेशियों को बनाया शिकार

ग्रामीणों के अनुसार पिछले 10 दिनों में पैंथर ने 9 मवेशियों  को अपना शिकार बनाया है. यह रोजाना 3 से 4 बजे के बीच गांव में घुसता है और पशु बाड़े में बंधे मवेशियों को एक-एक करके मार डालता है. आज यानी सोमवार सुबह भी पैंथर आया लेकिन ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे भगा दिया.

Advertisement

पशुपालकों को रहा भारी नुकसान

इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है, क्योंकि पैंथर के हमलों से पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. पैंथर लगातार उनके पशुओं को मार रहा है. साथ ही, हर दिन उनकी जान भी खतरे में पड़ रही है.

Advertisement

मंत्री मदन दिलावर से लगाई मदद की गुहार

इस मामले को लेकर ग्रामीण मोहन सिंह ने बताया कि पीड़ित पशुपालकों ने क्षेत्रीय विधायक एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निवास पर जाकर मदद की गुहार लगाई. जिस पर मंत्री दिलावर ने पूरी घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों की पीड़ा सुनने के बाद मंत्री ने मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के उप वन संरक्षक से फोन पर बात की. साथ ही जिन पशुपालकों के मवेशियों को पैंथर ने मारा है, उन्हें मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही हमलावर पैंथर को वन क्षेत्र से अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सारा दिन पुलिस लाइन में रहते हैं नए थानेदार, बोले- हम तनाव में हैं; कुछ करने लगे हैं RAS की तैयारी

Topics mentioned in this article