Panther Attack in Kota: राजस्थान के कोटा के डोलिया गांव में पैंथर की चहलकदमी से दहशत का माहौल है. पिछले 10 दिनों से इलाके में पैंथर की मौजूदगी ने हडकंप मचाया हुआ. हालात ये हैं कि ग्रामीणों ने अपने मवेशियों को घर के अंदर बांधना शुरू कर दिया है. साथ ही इस मामले में शिक्षा मंत्री दिलावर से मदद की गुहार लगाई है.
10 दिनों 9 मवेशियों को बनाया शिकार
ग्रामीणों के अनुसार पिछले 10 दिनों में पैंथर ने 9 मवेशियों को अपना शिकार बनाया है. यह रोजाना 3 से 4 बजे के बीच गांव में घुसता है और पशु बाड़े में बंधे मवेशियों को एक-एक करके मार डालता है. आज यानी सोमवार सुबह भी पैंथर आया लेकिन ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे भगा दिया.
पशुपालकों को रहा भारी नुकसान
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है, क्योंकि पैंथर के हमलों से पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. पैंथर लगातार उनके पशुओं को मार रहा है. साथ ही, हर दिन उनकी जान भी खतरे में पड़ रही है.
मंत्री मदन दिलावर से लगाई मदद की गुहार
इस मामले को लेकर ग्रामीण मोहन सिंह ने बताया कि पीड़ित पशुपालकों ने क्षेत्रीय विधायक एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निवास पर जाकर मदद की गुहार लगाई. जिस पर मंत्री दिलावर ने पूरी घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों की पीड़ा सुनने के बाद मंत्री ने मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के उप वन संरक्षक से फोन पर बात की. साथ ही जिन पशुपालकों के मवेशियों को पैंथर ने मारा है, उन्हें मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही हमलावर पैंथर को वन क्षेत्र से अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सारा दिन पुलिस लाइन में रहते हैं नए थानेदार, बोले- हम तनाव में हैं; कुछ करने लगे हैं RAS की तैयारी