Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में एक और कोचिंग छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला था. वह यहां पर NEET परीक्षा के लिए सेल्फ स्टडी कर रहा था. बताया जा रहा है कि छात्र के दिल में छेद था. प्रथमदृष्टया कोचिंग छात्र की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है. मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी.
लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए गया था
जानकारी के मुताबिक, पाली जिले के गढ़वाड़ा का रहने वाला देवकरण नवंबर महीने में कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में नीट की तैयारी करने के लिए आया था. वह यहां पर सेल्फ स्टडी के जरिए नीट की तैयारी कर रहा था. हर रोज वह लाइब्रेरी में पढ़ने जाता था. आज भी रोजाना की तरह लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए गया था.
चाय पीते समय हुआ बेहोश
आज सुबह लाइब्रेरी से देवकरण वापस निकला तो लाइब्रेरी के पास ही चाय की थड़ी पर बैठा था. अचानक ही देवकरण बेहोश होकर पट्टी से नीचे गिर गया. वहां पास में ही डिस्पेंसरी पर 108 एंबुलेंस खड़ी हुई थी. तुरंत लोगों ने एंबुलेंस की मदद से एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों के अनुसार, प्रथमदृष्टया हार्ट अटैक लग रहा है. छात्र देवकरण के दिल में छेद था. करीब डेढ़ साल पहले उसका ऑपरेशन हुआ था और वह अभी भी दवाइयां ले रहा था. पुलिस ने परिजनों को सूचना कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा.
यह भी पढे़ं-