Rajasthan Road Accident: राजस्थान में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, 2 की मौत, 7 कोटा रेफर, 3 का इटावा अस्पताल में चल रहा इलाज

Rajasthan Road Accident Today: कोटा के इटावा में 132 केवी जीएसएस के पास यह हादसा हुआ, जिसके चलते स्कूल वैन में सवार 12 बच्चे घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें तुरंत नजदीकी अस्पातल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोटा के इटावा में स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले की पीपल्दा तहसील के इटावा (Itawa) कस्बे में शनिवार सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल वैन और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में दोनों गाड़ियां पलट गईं, जिस वजह से वैन में सवार 12 बच्चे घायल हो गए. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बच्चों को स्कूल वैन से निकालकर इटावा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 4th क्लास की छात्रा पारुल और 10वीं में पढ़ने वाली तनु नागर की इलाज के दौरान मौत हो गई.

घायल 7 बच्चे कोटा रेफर

परिजन जैसे ही अस्पताल पहुंचे तो सदमे में आ गए और बिलख पड़े. अन्य घायल बच्चों का इलाज इटावा अस्पताल में जारी है. वहीं 7 स्कूली बच्चों को इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया है. चश्मदीदों ने बताया कि यह हादसा इतना भीषण था कि बच्चे वैन से करीब 20 मीटर की दूरी पर जाकर गिरे.

टायर फटने की वजह से हादसा

यह हादसा 132 केवी जीएसएस के पास हुआ है. बच्चों ने बताया कि वे सभी इको गाड़ी में सवार थे और गुमानपुरा स्थित 'स्कूल ऑफ जॉय एंड हैप्पीनेस' स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी का टायर फट गया और फिर गाड़ी सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टकरा गई और फिर पलट गई.

सड़क पर बिखरीं कॉपी-किताबें

मौके पर पहुंचे डीएसपी शुभम जोशी ने बताया कि हादसे में घायल हुए बच्चों का प्राथमिकता के साथ इलाज हो सके इसलिए पहले सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है. घटनाक्रम के बारे में जांच की जा रही है. वहीं, मौके से जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें बच्चों की कॉपी-किताबें स्कूल वैन से काफी दूर जाकर पड़ी नजर आ रही हैं, जिन्हें स्थानीय लोग समेटते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

बाल-बाल बची यात्रियों की जान

बोलेरो में दो शख्स सवार थे. दोनों को हल्की चोटें लगी हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल वैन का टायर फटने से हादसा हुआ है. उन्होंने गाड़ी को ब्रेक लगाकर और रोड के दूसरी साइड ले जाकर बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन टक्कर हो गई और दोनों गाड़ियां पलट गईं.

'7 सीटर गाड़ी में 12 बच्चे बैठाए'

बताते चलें कि मारुति सुजुकी कंपनी की इको गाड़ी 5 और 7 सीटर में आती है. फिर भी इसमें 12 बच्चों को बैठाया गया था, जो मोटर वाहन नियमों का उल्लंघन है. नियम के मुताबिक, स्कूल ड्यूटी पर लगी गाड़ी पर सुनहरा पीला रंग होना चाहिए, भले ही वे स्कूल की अपनी वैन/बस हो या न हो. लेकिन इस केस में प्राइवेट नंबर की वैन का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसका कलर ग्रे था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में थमी बारिश,15 जिलों में हल्की बरसात से तापमान धड़ाम! नवंबर में कड़ाके की ठंड की दस्तक

यह VIDEO भी देखें