कोटा पीजी में गाइडलाइन की अनदेखी से जा रही स्टूडेंट की जान, शुरू हुई लापरवाही पर कार्रवाई

गुरूवार की रात कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके के अंबेडकर नगर में पीजी में रह रहे स्टूडेंट ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद प्रशासन एक्टिव हो गई और सभी पीजी की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोटा के पीजी में चल रही जांच

Kota Suicide Case: कोटा में इस साल के तीसरे कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में जांच अभियान चलाया. यहां संचालित किए जा रहे हैं पीजी में गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना किया तो कई खामियां नजर आई. जिस पीजी में गुरूवार की रात उड़ीसा के रहने वाले छात्र अभिजीत गिरी ने सुसाइड किया था, उसमें भी एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा हुआ था. पुलिस और प्रशासन की टीमों ने शुक्रवार को मौका मुआयना कर PG संचालक को नोटिस जारी किया है. 

गाइडलाइन कि नहीं हो रही थी पूरे एरिया में पालना

विज्ञान नगर क्षेत्र के अंबेडकर नगर में कई सारे पीजी संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही है. जिला प्रशासन की टीमों ने जब पूरे इलाके में जांच की तो कई खामियां नजर आई. वहां अधिकांश PG में न तो अग्निशमन के यंत्र जिला प्रशासन की टीमों को मिले और ना ही एंटी हैंगिंग डिवाइस मिलें.

Advertisement

अनियमितताओं के खिलाफ होगी कार्रवाई

नोडल अधिकारी नरेश मालव ने बताया कि जिस पीजी में घटना हुई है उसके अलावा भी क्षेत्र में कई पीजी संचालित किए जा रहे हैं. अन्य पीजी में जांच की जा रही है, जहां भी अनियमिता हो रही है. उनके खिलाफ करवाई की जा रही है. वहीं नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि छोटे-छोटे कमरों में बच्चों को रखा गया है. एंट्री और एग्जिट को लेकर भी सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही बरती जा रही है. जिला प्रशासन की टीमों का लगातार इन इलाकों में निरीक्षण का अभियान जारी रहेगा. जहां भी अनियमितताएं मिलती है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Harsha Richaria News: हर्षा रिछारिया के फूट-फूट कर रोने पर संतों में मचा बवाल, सपोर्ट में आए संत ने कहा- 'वह गुरु के साथ थी'

Advertisement
Topics mentioned in this article