35 साल पहले लड़की से छेड़छाड़ मामले में था फरार, नाम और हुलिया बदला...धर्म बदलकर शादी की; फिर भी बच नहीं पाया

आरोपी बालचंद बैरवा पर कोटा ग्रामीण की सुकेत थाना में साल 1990 में बकरियां चलाने वाली एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामल दर्ज किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिससे यह पता चलता है कि गुनाह करने के बाद कितनी भी कोशिश कर लीजिए पुलिस चाहेगी तो आपको ढ़ूंढ निकालेगी. राजस्थान पुलिस ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है. यह उन अपराधियों के लिए भी राजस्थान पुलिस का मैसेज है, आप गुनाह कर किसी भी हाल में बच नहीं सकते. दरअसल, राजस्थान पुलिस ने 35 साल पहले लड़की से छेड़छाड़ करने वाले युवक को जो अब अधेड़ हो चुका है, उसे गिरफ्तार किया है. 

साल 1990 में दर्ज हुआ था केस

दरअसल, आरोपी बालचंद बैरवा पर कोटा ग्रामीण की सुकेत थाना में साल 1990 में बकरियां चलाने वाली एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामल दर्ज किया गया था. हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी थी. वहीं 21 साल बाद कोर्ट ने आरोपी बालचंद बैरवा के खिलाफ वारंट जारी किया, जिसके बाद से आरोपी 15 सालों से फरार चल रहा था.

फरारी के दौरान नाम और धर्म बदला

पुलिस के मुताबिक, साल 2011 में वारंट जारी होने के बाद आरोपी बालचंद बैरवा फरार था. फरारी के दौरान उसने अपना नाम और हुलिया बदल लिया. इसके साथ ही उसने धर्म भी परिवर्तन किया और मुस्लिम महिला से शदी भी की. वह कोटा शहर में किशोरपुरा इलाके में रहकर ट्रक ड्राइवर का काम कर रहा था. लेकिन आखिरकार पुलिस को बालचंद बैरवा के बारे में इनपुट मिला और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: महिला ब्लॉक मैनेजर कर रही थी सरकारी योजनाओं से कमाई, एसीबी ने रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: अजमेर में परीक्षा के बाद लापता हुआ भीलवाड़ा का छात्र, ढूंढने के लिए पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम

Topics mentioned in this article