कोटा में छात्राओं की सुरक्षा होगी मजबूत, एक बटन दबाते ही पास पहुंच जाएगी पुलिस

Rajasthan: कोटा में पढ़ाई के लिए आने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन काफी चिंतित है. हाल के दिनों में आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसपी अमृता दुहन ने के-एसओएस ऐप के बारे में जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
K-SOS ऐप यूज करती छात्राएं

Kota News: कोटा में पढ़ाई के लिए आने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है. इस संबंध में वे लगातार नए-नए प्रयोग कर रहे हैं, ताकि देश के विभिन्न राज्यों से कोटा में रह रहे छात्रों को तत्काल सुरक्षा सहायता मिल सके.

कोटा सेफ्टी ऑफ स्टूडेंट्स किया लॉन्च

छात्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कुछ महीने पहले मोबाइल ऐप लॉन्च करने की घोषणा की थी. इसके बाद करीब चार महीने की मेहनत के बाद कोटा सेफ्टी ऑफ स्टूडेंट्स (K-SOS) ऐप लॉन्च किया गया है. कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहान ने पुलिस अधिकारियों और प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर बच्चों को इस सुरक्षा ऐप के बारे में जानकारी दी है.

Advertisement

ऐसे काम करता है सुरक्षा एप

अब तक कोटा में पढ़ने वाले हजारों छात्र इस सुरक्षा एप को डाउनलोड कर चुके हैं. साथ ही पुलिस ने यह भी बताया है कि इस एप में छात्रों का डाटा सुरक्षित रहेगा. साथ ही एसपी डॉ. दुहन ने यह जानकारी दी कि यह एप किस प्रकार काम करता है. उन्होंने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञ जयवर्धन और खुशवर्धन भारद्वाज की मदद से इस एप को तैयार किया गया है. किसी भी समस्या या परेशानी होने पर जब कोचिंग छात्र इस एप में पैनिक बटन का उपयोग करेंगे तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना मिल जाएगी. एप पर स्टॉप बटन का उपयोग करते ही एप पर दी गई सभी जानकारी डिलीट हो जाएगी. उसके बाद उसकी लाइव लोकेशन के आधार पर नजदीकी पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंच जाएगी.

Advertisement

छात्रों के डाटा से नहीं होगी कोई छेड़खानी

SP दुहन ने आगे बताया कि कोचिंग छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए इसमें एक सुविधा और भी दी गई है. इसमें पुलिस सीधे तौर पर छात्र से जुड़े डाटा तक नहीं पहुंच पाएगी, जब छात्र एप के पैनिक बटन का इस्तेमाल करेगा, तभी पुलिस उसके डाटा तक पहुंच पाएगी. जिससे छात्रों को भी किसी तरह का खतरा या डर नहीं रहेगा. साथ ही एसपी ने अपील की है कि छात्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस का यह एक प्रयास है, इसका दुरुपयोग न करें ताकि पुलिस को भी मदद के लिए पहुंचने में परेशानी न हो, इसकी गंभीरता हमेशा बनी रहनी चाहिए. 

Advertisement
Topics mentioned in this article