कोटा पुलिस ने गैंगस्टर शिवराज सिंह को कोर्ट में किया पेश, पुजारी को धमकाया था 4 घंटे

Kota News: कोटा के पाटन पोल क्षेत्र में स्थित महाप्रभु जी मंदिर के पुजारी को धमकाने के मामले में गैंगस्टर शिवराज सिंह और उसके साथियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gangster Shivraj

Kota Crime News: राजस्थान के कोटा कैथूनीपोल इलाके के पाटन पोल में मंदिर के पुजारी को धमकाने के मामले में  गिरफ्तार गैंगस्टर शिवराज सिंह और उसके साथियों  को आज  ( मंगलवार) कोर्ट में पेश किया गया है. की पेशी थी. जहां से कोर्ट ने सभी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

जमीन पर कब्जा करने के लिएपुजारी को था धमकाया

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक राजेश टेलर ने बताया कि शिवराज सिंह ने पुजारी को मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी थी. मंदिर पाटन पोल क्षेत्र में स्थित महाप्रभु जी का है, जिसकी अर्जुनपुरा क्षेत्र में स्थित जमीन पर गैंगस्टर की नजर थी. पुजारी ने इसकी शिकायत थाने में की. जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिवराज और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

गैंगस्टर को भेजा पुलिस रिमांड पर 

इसी मामले में आज ( मंगलवार ) उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां अदालत ने सभी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया. जिसके बाद अब इस केस में गैंगस्टर और उसके साथियों से पूछताछ करेंगी.

 कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पेशी

Advertisement

कोर्ट में पेशी से पहले पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम  कर रखे थे. पीसी रिमांड मिलने के बाद  पुलिस अब गैंगस्टर और उसके साथियों से पुजारी विनय को धमकाने से जुड़े सवाल करेंगी. 

Advertisement

क्या है मामला

अर्जुनपुर और नया नोहरा की बेशकीमती जमीन के संबंध में गैंगस्टर शिवराज सिंह ने शहर के पाटनपोल स्थित बड़े महाप्रभु मंदिर के प्रबंधक विनय गोस्वामी को धमकाया था. गैंगस्टर शिवराज सिंह और उसके साथी बंदूक लेकर मंदिर में प्रवेश कर गए थे. करीब 4 घंटे तक विनय गोस्वामी को धमकाया था. इसमें अर्जुनपुरा की 13 और नया नोहरा की 52 बीघा जमीन के संबंध में जानकारी मांगी. साथ ही इन जमीनों के एग्रीमेंट खुद के नाम करवाने के लिए धमकाया.

यह भी पढ़ें: जयपुर सेंट्रल जेल प्रशासन के फूले हाथ-पैर, फिर मोबाइल फोन मिलने से सुरक्षा पर उठे सवाल

यह वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article