राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने फैकल्टी पर लगाए गंभीर आरोप, प्रशासन ने लिया एक्शन

राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने यहां एक फैकल्टी पर अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया है. अब इस मामले में प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (Rajasthan Technical University) में एक छात्रा ने एक फैकल्टी पर अभद्रता दुव्यर्वहार करने का आरोप लगाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रा के द्वारा जिस फैकल्टी पर आरोप लगाया उसे शिक्षण कार्य से हटा दिया गया है. वहीं विश्वविद्यालय की कमेटी के द्वारा छात्रा के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करवाई जा रही है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल छात्र-छात्राओं ने इकट्ठा होकर वीसी को शिकायत दी है, यूनिवर्सिटी कैंपस में इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं कुलपति सचिवालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के साथ-साथ सीनियर स्टूडेंट्स मौजूद रहे. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसके सिंह ने छात्रों से बातचीत की. साथ ही महिला उत्पीड़न कमेटी को मामला भेज दिया है.

कुलपति एसके सिंह ने बताया कि सेकंड ईयर में पढ़ रही एक गर्ल्स स्टूडेंट की शिकायत यूनिवर्सिटी प्रशासन को मिली है. उसके साथ कुछ स्टूडेंट्स आए थे. स्टूडेंट की शिकायत को महिला उत्पीड़न कमेटी में भेजा है. इंटरनल जांच कमेटी से तत्काल रिपोर्ट भी मांगी है. स्टूडेंट्स को आश्वस्त किया है कि किसी के साथ कोई गलत हरकत यूनिवर्सिटी में नहीं होने दी जाएगी. 

जांच रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई

यूनिवर्सिटी प्रशासन से मिलने के लिए सचिवालय स्टूडेंट पहुंचे थे, एक फैकल्टी ने उनके साथ गलत व्यवहार किया. इन छात्राओं में तीन फर्स्ट ईयर और एक सेकंड ईयर की स्टूडेंटस थी. विश्वविद्यालय ने एक ही गर्ल्स स्टूडेंट की शिकायत मिलने की बात कही है. जिन फैकल्टी पर आरोप लगाए गए हैं, उनका कहना है कि उनका इस तरह के कृत्य से कोई लेना-देना नहीं है. फिलहाल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने संबंधित फैकल्टी को टीचिंग कार्य से हटा दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: ब्रांडेड कंपनी की एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक का जखीरा, 23 हजार बोतलें की गई नष्ट