कोटा ग्रामीण पुलिस का रिकॉर्ड, शिकायतों के 100% निपटारे में राजस्थान में नंबर-1

कोटा ग्रामीण 100% ई-शिकायत निपटारे और अपराध में 15% की कमी के साथ प्रदेश का नंबर-1 जिला बन गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को जानकारी देते हुए कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर.
X@spkotarural

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस की नई रिपोर्ट में कोटा ग्रामीण पुलिस (Kota Rural Police) ने बाजी मारी है. साल 2025 में जितनी भी ऑनलाइन शिकायतें (Online Complaints) मिलीं, उनमें से लगभग सभी (99.83%) का निपटारा कर कोटा ग्रामीण पुलिस प्रदेश में पहले नंबर पर रही है. एसपी सुजीत शंकर ने शुक्रवार को बताया कि पिछले एक साल में पुलिस की मुस्तैदी की वजह से अपराधों में 15.81% की कमी आई है. इसका मतलब है कि जिले में अपराध के मामले पिछले साल के मुकाबले काफी कम हुए हैं.

किस अपराध में कितनी आई कमी?

पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, लूट और डकैती की घटनाओं में 54% से ज्यादा की कमी आई है. वहीं, अगवा करने के मामलों में 34% की गिरावट हुई है. इसी तरह, हत्या के मामलों में 23% और चोरी में भी लगभग 23% की कमी दर्ज की गई है. इसके अलावा महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में भी 6% की गिरावट आई है.

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने नशे के सौदागरों पर भी कड़ा प्रहार किया है. साल भर में कुल 133 केस दर्ज किए गए और 195 तस्करों को पकड़ा गया है. इस दौरान पुलिस ने 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का नशीला सामान और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां जब्त की हैं.

Advertisement

150 लोगों को परिवार से मिलाया

पुलिस ने केवल केस ही दर्ज नहीं किए, बल्कि 'सुदामा' अभियान चलाकर 150 ऐसे लोगों को ढूंढ निकाला जो लापता थे. इन सभी को सुरक्षित उनके परिवार के पास पहुंचाया गया. 

कुल मिलाकर, पुलिस का फोकस शिकायतों को पेंडिंग रखने के बजाय उन्हें तुरंत सुलझाने पर रहा, जिसकी वजह से कोटा ग्रामीण पूरे राजस्थान में टॉप पर रहा है.

Advertisement
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1. राजस्थान में शिकायतों के निपटारे में कौन सा जिला पहले स्थान पर है?
जवाब: साल 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतों के निपटारे (Grievance Redressal) में कोटा ग्रामीण पुलिस पूरे राजस्थान में पहले नंबर पर है. यहां शिकायतों का लगभग 100% (99.83%) समाधान किया गया.

Q2. कोटा ग्रामीण में अपराधों के ग्राफ में कितनी कमी आई है?
जवाब: साल 2024 के मुकाबले 2025 में कोटा ग्रामीण में कुल संज्ञेय अपराधों में 15.81% की गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

Q3. 'सुदामा' अभियान क्या है और इसमें पुलिस को क्या सफलता मिली?
जवाब: 'सुदामा' कोटा ग्रामीण पुलिस का एक विशेष अभियान है, जिसके तहत लापता लोगों की तलाश की जाती है. साल 2025 में इस अभियान के जरिए 150 लापता लोगों को ढूंढकर उनके परिवारों से मिलाया गया.

Q4. गंभीर अपराधों जैसे हत्या और डकैती में कितनी गिरावट हुई है?
जवाब: पुलिस आंकड़ों के अनुसार, कोटा ग्रामीण में डकैती में 54.55% और हत्या के मामलों में 23% से अधिक की कमी आई है.

Q5. नशे के खिलाफ पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
जवाब: पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत 133 मामले दर्ज कर 195 तस्करों को गिरफ्तार किया और 6 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध ड्रग्स जब्त की.

ये भी पढ़ें:- बालोतरा-बाड़मेर ज‍िले की सीमाओं में फेरबदल, देखें कौन सा ह‍िस्‍सा क‍िस ज‍िले में हुआ शाम‍िल

LIVE TV