Kota Suicide: कोटा में छात्रा की सुसाइड में आया नया मोड़, पुल‍िस ने मामला दर्ज क‍िया 

Kota Suicide: जम्मू-कश्मीर से कोटा आई छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी अवसाद (डिप्रेशन) में थी और उसका इलाज चल रहा था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नीट छात्रा ने 25 मई को कोटा में सुसाइड कर ल‍िया था. (फाइल फोटो)

Kota Suicide: कोटा पुलिस ने जम्मू-कश्मीर की 18 वर्षीय छात्रा की महावीर नगर स्थित किराए के मकान में हुई मौत के मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है.  मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) की तैयारी कर रही छात्रा जीशान पिछले महीने कोटा लौटी थी.  वह खुद से पढ़ाई कर रही थी और उसने किसी कोचिंग संस्थान में प्रवेश नहीं लिया था. 

सुसाइड नोट नहीं म‍िला 

महावीर नगर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) रमेश कविया ने मंगलवार को बताया, "बीएनएस की धारा 108 के तहत ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. " छात्रा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग की रहने वाली थी और रविवार शाम को अपने कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली थी.  पुलिस ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. 

Advertisement

एंटी-हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा था

कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने रविवार (25 मई) को आत्महत्या कर ली थी.  वह पिछले एक साल से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी.  जिस कमरे में उसने फांसी लगाई, वहां एंटी-हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा था.  जब पुलिस और अन्य लोग सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था.  दरवाजे को गैस कटर की मदद से काटा गया.  पुलिस की सूचना पर छात्रा के परिजन मंगलवार को कोटा पहुंच गए. 

Advertisement

सुसाइड से पहले किसी को किया था कॉल

छात्रा के परिजनों ने पहले पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में पुलिस के समझाने पर वे तैयार हो गए.  जांच में सामने आया है कि छात्रा आत्महत्या से ठीक पहले किसी से फोन पर बात कर रही थी, और उसी दौरान उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. 

Advertisement

अनंतनाग की रहने वाली थी मृतक छात्रा

पुलिस के अनुसार, जिस हॉस्टल में छात्रा जीशान रहती थी, वहीं उसकी एक दोस्त भी रहती है.  उसी दोस्त को एक परिचित का फोन आया, जिसने कहा कि जाकर देखो, वह फांसी लगा रही है.  जब दोस्त उसके कमरे तक पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला.  उसने तुरंत शोर मचाया और लोगों को बुलाया, साथ ही पुलिस को भी सूचना दी.  पास में काम कर रहे मजदूरों ने गैस कटर से दरवाजा काटकर उसे खोला. 

यह भी पढ़ें:  राजस्थान में आंधी के साथ झमाझम बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी