Kota Suicide: कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज रविवार को NEET एग्जाम देने से ठीक पहले शनिवार की रात को 18 साल की उम्र की कोचिंग छात्रा ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी थी. आज (4 मई) छात्रा के पिता सुरेश सिंह ने पोस्टमार्टम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने नीट एग्जाम के दबाव में आकर सुसाइड किया. बेटी भूमिजा का आज नीट का एग्जाम था.
चार साल से कोटा में थे
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी पढ़ाई में होशियार थी, पिछले 4 साल से वे लोग कोटा में रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई के लिए ही मध्य प्रदेश के श्योपुर से कोटा आए थे. शनिवार को वे पत्नी के साथ बाजार गए थे. घर पर भतीजा और बेटी थी. बेटी भूमिजा ने कमरे के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी.
कोटा में सुसाइड करने वाली छात्रा के पिता ने कहा कि नीट एग्जाम के स्ट्रेस से बेटी ने सुसाइड किया.
दसवीं में पढ़ता है बेटा
उन्होंने कहा कि बेटी ने कभी भी ऐसा कुछ आभास नहीं होने दिया कि वो परेशान थी. उनकी एक बेटी और एक बेटा था, बेटी दुनिया छोड़कर चली गई, बेटा दसवीं में पढता है. कुन्हाड़ी थाने के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. नीट छात्रा के शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में करवा दिया है. घर पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिवार कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथ विहार हिम्मतनगर में रहता है.
साल 2025 में अब तक 15 सुसाइड
- 03 मई 2025: हॉस्टल के कमरे में NEET छात्रा ने लगाई फांसी
- 28 अप्रैल 2025: हॉस्टल के कमरे में बिहार निवासी छात्र ने लगाई फांसी
- 24 अप्रैल 2025: रेलवे लाइन के पास मिला दिल्ली निवासी छात्र रोशन शर्मा का शव
- 22 अप्रैल 2025: हॉस्टल के कमरे में बिहार निवासी छात्र ने लगाई फांसी
- 05 अप्रैल 2025: राजस्थान निवासी 11वीं की छात्रा ने पढ़ाई के तनाव में लगाई फांसी
- 31 मार्च 2025: यूपी निवासी छात्र उज्ज्वल मिश्रा ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग
- 25 मार्च 2025: बिहार निवासी छात्र हर्षराज शंकर ने हॉस्टल में लगाई फांसी
- 06 मार्च 2025: राजस्थान निवासी छात्र सुनील बैरवा ने हॉस्टल में लगाई फांसी
- 11 फरवरी 2025: राजस्थान निवासी छात्र अंकुश मीणा ने हॉस्टल में लगाई फांसी
- 22 जनवरी 2025: असम निवासी छात्र पराग ने हॉस्टल में लगाई फांसी
- 22 जनवरी 2025: गुजरात निवासी छात्रा अशफा शेख ने हॉस्टल में लगाई फांसी
- 18 जनवरी 2025: राजस्थान निवासी छात्र मनन जैन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- 16 जनवरी 2025: उड़ीसा निवासी छात्र अभिजीत गिरी ने हॉस्टल में लगाई फांसी
- 9 जनवरी 2025: मध्य प्रदेश निवासी छात्र अभिषेक लोधा ने हॉस्टल में लगाई फांसी
- 8 जनवरी 2025: हरियाणा निवासी छात्र नीरज ने हॉस्टल में लगाई फांसी
यह भी पढ़ें: कोटा में साल 2025 के 14वें स्टूडेंट सुसाइड से हड़कंप, अब बिहार निवासी कोचिंग छात्र ने लगाई फांसी