Karauli News: कोटा में दर्दनाक सड़क हादसा, परिवार ने एक साथ उठाई मां और दो बेटों की अर्थियां

Rajasthan News: करौली शहर में सगाई समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों - दो सगे भाई और उनकी मां की दर्दनाक सड़क हादसे में जान चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
kota tragic incident (Meta (AI))

Karauli Tragic Road Accident: राजस्थान के करौली शहर में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब सगाई समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों - दो सगे भाई और उनकी मां - के शव सीताबाड़ी मोहल्ले स्थित उनके निवास पर पहुंचे. घर से एक साथ तीन अर्थियां उठने पर हर किसी की आंखें नम हो गईं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और पूरे मोहल्ले में गहरा सन्नाटा पसरा रहा. इस दुखद घटना के कारण दूसरे दिन भी सर्राफा बाजार बंद रहा.

इंदौर से लौटते समय कोटा में हुआ भीषण हादसा

शहर में रहने वाले ईश्वर सोनी का परिवार 11 जुलाई की शाम इंदौर गया था. वे अपने बेटे अनिल सोनी (49) के बेटे नितेश की सगाई में गए थे. समारोह खत्म होने के बाद पूरा परिवार वापस लौट रहा था. यह हादसा वहीं हुआ, लेकिन नितेश इस परिवार में बच गया. नितेश पेशे से इंजीनियर हैं और बेंगलुरु में नौकरी करते हैं। सगाई के बाद वे सीधे बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए.

Advertisement

गुरु के दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई की रात 9 बजे पूरा परिवार इंदौर से करौली के लिए निकला था. रास्ते में सभी ने उज्जैन में अपने गुरु के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और भोजन करने के बाद करौली के लिए रवाना हुए, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. रविवार सुबह कोटा के बूढ़ादीत क्षेत्र में चंबल पुल के पास ट्रक से हुई भीषण टक्कर में अनिल सोनी, उनके छोटे भाई बृजेश सोनी (45), मां गीता देवी (70) और भरतपुर निवासी उनके सरकारी शिक्षक बहनोई सुरेश सोनी की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

मासलपुर मोक्षधाम में हुआ अंतिम संस्कार

सोमवार दोपहर कोटा से करौली पहुंचे शवों को देखकर पूरा सीताबाड़ी मोहल्ला गमगीन हो गया. एक ही घर से तीन शव निकले तो सैकड़ों लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए. तीनों का अंतिम संस्कार मासलपुर दरवाजा स्थित मोक्षधाम में किया गया. जहां गीता देवी को उनके बेटे शिव लहरी ने, अनिल को उनके बेटे रितिक उर्फ शानू ने और बृजेश को उनके बेटे प्रथम सोनी ने मुखाग्नि दी.

Advertisement

अंतिम यात्रा में सभी की आंखें हुई नम

शवों को ले जाने वाली एम्बुलेंस के सुचारु मार्ग के लिए पुलिस ने वजीरपुर गेट मार्ग को साफ कराया और पुरानी सब्जी मंडी में भी ठेले हटाकर रास्ता बनाया, जिससे अंतिम यात्रा आसानी से निकल सकी. इस हृदय विदारक हादसे ने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: केआर श्रीराम बने राजस्थान हाईकोर्ट के 43वें मुख्य न्यायाधीश, सीजे श्रीवास्तव का चेन्नई तबादला

Topics mentioned in this article