कोटा में युवक की हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शन, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर; मृतक परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान

युवक की हत्या के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. साथ ही मृतक युवक के परिवार से मुलाकात की और हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोटा में युवक की हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शन

Rajasthan News: कोटा के कनवास में मैकेनिक की हत्या के आरोपी अतीक अहमद के घर पर देर रात बुलडोजर चलवा दिया गया है. इससे पहले घटना के बाद कनवास कस्बे में हिंसक प्रदर्शन हुए और भीड़ ने आरोपी के घर को आग लगाने का प्रयास किया. इस दौरान कस्बे में तनाव की स्थिति बनी रही और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही. घटना की जानकारी पर मंत्री हीरालाल नागर ने कनवास पहुंचकर मृतक संदीप शर्मा के पिता से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही मृतक परिजनों को मुआवजे की घोषणा की. 

कुर्सी को लेकर हुआ विवाद

कोटा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के अनुसार, वारदात एक शोरुम के बाहर हुई. आरोपी अतीक अहमद ने स्थानीय निवासी पीड़ित संदीप शर्मा से उसके लिए कुर्सी खाली करने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई. 

एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि अहमद वहां से चला गया और करीब 10 मिनट बाद चाकू लेकर वापस आया. उसने संदीप शर्मा पर कई बार हमला किया और मौके से भाग गया. एसपी ने कहा कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम भेजी गई हैं.
 

आरोपी के खिलाफ पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी अतीक पहले कनवास भाजपा नेता कौशल सोनी पर भी फायरिंग कर चुका है. जमानत पर छूटने के बाद कुछ दिन पहले कनवास के शराब ठेके पर भी गोली चलाकर लूटपाट की.

घटना के विरोध में गुस्साए व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. पुलिस ने बताया कि हिंदू संगठनों के सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने आरोपी के घर को आग लगाने की कोशिश की. अधिकारियों ने कहा, "आरोपी के एक रिश्तेदार की सड़क किनारे स्थित दुकान आग में जलकर खाक हो गई. 

Advertisement

आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश

घटना की सूचना पर मंत्री हीरालाल नागर ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित के परिवार के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों से बात की. इस दौरान लोगों ने मंत्री से अवैध गतिविधियों के बारे में शिकायत की. जिस पर बाद मंत्री ने अधिकारियों को बुलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने और अनैतिक व गतिविधियों की रोकने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में फिलहाल शांति का माहौल है. अपराधी कोई भी हो, उसे तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

मंत्री हीरालाल नागर ने की ये घोषणा

  • मृतक संदीप शर्मा के परिजनों से मिलकर मंत्री ने मुआवजे की घोषणा की.
  • बच्चों को पालनहार योजना के तहत पालन पोषण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
  • मृतक के बच्चों के 12वीं तक निजी स्कूल में निशुल्क शिक्षा दिलाने की भी घोषणा की. 
  • मृतक के परिवार को सरकार की तरफ से हरसंभव मदद दिलाने की घोषणा की.

सरकार के आश्वासन के बाद स्थिति शांत

पीड़ित परिवार को राजस्थान सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जाएगी. शाम को परिवार को मुआवजा और अन्य सहायता का आश्वासन दिए जाने के बाद वे पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए. मौके पर फिलहाल स्थिति शांत है. हालांकि, किसी भी परिस्थिति से निपटने और सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए कनवास में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- Kota Suicide: कोटा में B.Tech पास 25 साल के युवक ने की आत्महत्या, नौकरी न मिलने से डिप्रेशन में था