Bank Deputy Manger Fraud: राजस्थान के कोटा में बैंक अधिकारी द्वारा ही बड़े फर्जीवाड़े की खबर सामने आई है. जहां बैंक का उप प्रबंधक साइबर ठगी को अंजाम देते हुए करीब 52 लाख रुपये उड़ा लिये. वारदात को अंजाम देने वाले बैंक के उप प्रबंधक को साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिल कुमार शर्मा राजेंद्र नगर स्पेशल इलाके का निवासी है और श्रीनाथपुरम इलाके के यस बैंक में उप शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है.
बताया जा रहा है कि ठगी के इस मामले में 10 नवंबर को श्रीनाथपुरम इलाके के यस बैंक के ब्रांच मैनेजर अभिषेक तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बैंक में ही धांधली करने के आरोप लगाए गए. वहीं जब इस मामले की जांच हुई तो उप प्रबंधक का सारा खेल सामने आ गया.
फर्जी लोन और बैंक अकाउंट से ट्रांसफर कर उड़ाए लाखों
आरोपी ने डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद का दुरुपयोग कर अपनी ही ब्रांच की खातेदारों के साथ लाखों रुपए की ठगी और धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे दिया. 6 खातेदारों के मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी बदल कर आरोपी ने 14 लाख रुपए से अधिक का लोन ले लिया, इतना ही नहीं तीन खातेदारों के खातों से फर्जीवाड़ा कर 37 लाख रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर कर दी.
म्यूल बैंक खाता खोल कर रुपये किए ट्रांसफर
आरोपी ने अलग-अलग वारदातों में 51 लाख 98 हजार 220 रुपए की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला. आरोपी ने एक व्यक्ति के दस्तावेजों से म्यूल बैंक खाता खोल दिया और लाखों रुपए ट्रांसफर कर दिए, पुलिस ने आरोपी का एंड्राइड मोबाइल फोन जब्त किया है . फिलहाल साइबर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान परिवहन विभाग में 7 डिजिट वाले बड़े घोटाले में अब होगा FIR, 500 करोड़ का स्कैम... जद में 400 अधिकारी