3 hours ago

Chetna Borewell Rescue Operation: राजस्थान के जयपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले कोटपूतली (Kotputli) में सारुंद थाना क्षेत्र में साढ़े तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई है. बोरवेल में गिरी बच्ची का नाम चेतना है. बताया जा रहा है कि बोरवेल को घर में ही खुदवाया गया था, लेकिन पानी नहीं निकलने पर इसे छोड़ दिया गया. लेकिन अब इसी बोरवेल में चेतना गिर गई है जो कि 700 फीट गहरा है. इस घटना के होने के तुरंत बाद ही प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है. जबकि प्रशासन मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया है और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. जबकि जयपुर से SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.

बताया जा रहा है कि चेतना जब बोरवेल में गिरी तो वह पहले लगभग 15 फीट की गहराई पर अटक गई थी. वहीं उसे परिवार वाले पहले निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसके बाद वह फिसलकर और भी ज्यादा गहराई में चली गई है. यह मामला किरतपुरा क्षेत्र के बड़ियाली ढ़ाणी की है. मौके पर जेसीबी, फायरब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम पहुंच चुकी है.

बताया जा रहा है कि घर में बोरवेल खुदाई का काम दो दिन पहले ही पूरा हुआ था. हालांकि इससे पानी नहीं निकला. लेकिन सोमवार को चेतना इसी बोरवेल में गिर गई. वहीं घर वालों को पता नहीं है कि आखिर वह बोरवेल में कैसे गिर गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि खेलते वक्त बच्ची बोरवेल में गिरी है.

बता दें, राजस्थान में इस साल एक दर्जन से भी अधिक बोरवेल में बच्चे गिरने की घटना सामने आ चुकी है. हाल ही में दौसा में आर्यन बोरवेल में गिर गया था. जिसे निकालने के लिए करीब तीन दिन मशक्कत की गई थी लेकिन उसे मृत निकाला गया था.

Dec 23, 2024 22:20 (IST)

चेतना को बाहर निकालने में क्या आ रही है दिक्कत

चेतना के शरीर में हरकत देखी जा रही है. लेकिन बोरवेल में डाले गए कैमरे में दिक्कत आने से और वायर में भी दिक्कत आ रही है तो रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. बोरवेल में मिट्टी गिली है तो सावधानी बरतनी पड़ रही है. वहीं बचाव टीम का कहना है कि वह जल्द से जल्द रेस्क्यू कर लिया जाएगा.

Dec 23, 2024 21:20 (IST)

SDRF-NDRF की टीम की मशक्कत से जल्द जीत सकते हैं चेतना को बोरवेल से निकालने की जंग

कोटपूतली के किरतपुरा में चेतना को बोरवेल से निकालने की कड़ी मशक्कत की जा रही है. SDRF और NDRF की टीम देसी जुगाड़ से पूरी कोशिश में जुटी है. माना जा रहा है कि जल्द ही चेतना को बोरवेल से निकाले जाने की उम्मीद बढ़ गई है.

Dec 23, 2024 20:24 (IST)

चेतना को बोरवेल से निकालने के लिए शुरू हुआ देसी जुगाड़ का इस्तेमल

कोटपूतली में बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना को निकालने के लिए SDRF की टीम पहुंच चुकी है. वहीं सबसे पहले चेतना को निकालने के लिए देसी जुगाड़ का इस्तेमाल शुरू हो गया है. हालांकि यहां खुदाई के लिए JCB पहले से ही पहुंची हुई. जरूरत पड़ते ही खुदाई शुरू की जाएगी.

Dec 23, 2024 19:18 (IST)

आर्यन को बोरवेल से निकालने वाली SDRF टीम अब चेतना का करेगी रेस्क्यू

हाल ही में दौसा में आर्यन बोरवेल में गिरा था. हालांकि आर्यन को तीसरे दिन बोरवेल से निकाला गया था. जबकि उसकी मौत हो गई थी. वहीं अब वही SDRF टीम अब चेतना का रेस्क्यू कर रही है.

Advertisement
Dec 23, 2024 19:11 (IST)

हनुमान बेनीवाल ने कहा- प्रशासन से की है बात चल रहा है बचाव का काम

कोटपूतली तहसील के कीरतपुरा बड़ियाली गांव में भूपसिंह चौधरी की चार वर्ष की बेटी 700 फिट गहरे बोरवेल में गिर जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद मैंने प्रशासनिक अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की है, प्रशासन व बचाव दल मौके पर है. ईश्वर से मासूम बालिका की कुशलता की कामना करता हूं.

Dec 23, 2024 19:09 (IST)

टीकाराम जूली ने कहा- मासूम की कुशलता की कामना करता हूं

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के कीरतपुरा बड़ियाली गांव में भूपसिंह चौधरी जी की चार वर्षीय बेटी 700 फिट गहरे बोरवेल में गिर जाने का मामला जानकारी में आया है. मैंने जिला कलेक्टर और एसपी से फोन पर वार्ता की है. प्रशासन और बचाव दल मौके पर है. मैं ईश्वर से मासूम बालिका की कुशलता की कामना करता हूं.

Advertisement
Dec 23, 2024 18:31 (IST)

Chetna Borewell Rescue: डॉक्टर ने बताया- बोरवेल में चेतना का सिर है नीचे की ओर

डॉक्टर ने जानकारी दी है कि बच्ची का मूवमेंट दिखाई दे रहा है और वह सकुशल लग रही है. उम्मीद है कि उसे बचा लिया जाएगा. वहां ऑक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं है, और हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है. घटना की जानकारी मिलते ही 15 मिनट के अंदर हम यहां पहुंच गए और 30-35 मिनट में ऑक्सीजन दी जाने लगी. बाद में सीसीटीवी के साथ भी हमने ऑक्सीजन भेजा. प्रशासन और मेडिकल टीम पूरी मेहनत कर रही है. बच्ची का सिर नीचे की ओर है, उसने हाथ से दीवारों पर खुद को रोका हुआ है. उसके नीचे जगह है. हमारी कोशिश होगी कि गड्ढा खोदने की जरूरत ना पड़े और हम बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लें.

Dec 23, 2024 18:18 (IST)

Chetna Borewell Rescue: बोरवेल में 100 फीट गहराई में दिखी चेतना की मूवमेंट

घटनास्थल से NDTV के सहयोगी हिमांशु ने बताया है कि 100 फीट गहरे गड्ढे में बच्ची की मूवमेंट देखी गई है. SDRF की टीम पहुंच गई है और मुआयना कर रही है. स्थानीय विधायक और एसपी भी पहुंच गए हैं.

Advertisement
Dec 23, 2024 18:17 (IST)

SDRF के पहुंचने से पहले 4 JCB मशीन से शुरु हुई खुदाई

4 JCB पहुंच गई है और खुदाई शुरू कर दी गई है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि SDRF के आने से पहले जितना संभव हो उनका काम आसान कर लिया जाए जिससे रेस्क्यू टीम के पहुंचते ही बचाव अभियान आरंभ कर दिया जाए.

Dec 23, 2024 17:56 (IST)

कोटपूतली हादसे पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने की प्रशासन से अपील

कोटपूतली में तीन वर्षीय चेतना बिटिया के बोरवेल में गिरने की घटना अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बिटिया सुरक्षित रूप से बाहर निकले और उसके परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें. उन्होंने कहा, सभी प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों से अपील करता हूं कि मासूम बेटी को जल्द से जल्द बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करें.

Dec 23, 2024 17:34 (IST)

Kotputli Rescue Operation: दो दिन पहले ही पूरी हुई थी बोरवेल की खुदाई

चेतना जिस बोरवेल में गिरी है. उसके बारे में बताया जा रहा है कि उस बोरवेल की खुदाई दो दिन पहले ही पूरी हुई थी. वहीं पानी नहीं आने के बाद उस बोरवेल में पाइप निकाल लिया गया था. जबकि बोरवेल को ढका नहीं गया था.

Dec 23, 2024 17:23 (IST)

Chetna Borewell Rescue: ASP वैभव शर्मा ने कहा- सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची

घटनास्थल पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया - "हमें लगभग दो-सवा दो बजे सूचना मिली कि सरुंद थाना इलाके के किरतपुरा गांव में लगभग 3 साल की एक बच्ची अपने ही घर में बोरवेल में गिर गई है. यह बोरवेल उनके ही घर में खुदा हुआ था. सूचना मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला और पुलिस का जाब्ता तत्परता से यहां आ गया."

Dec 23, 2024 17:04 (IST)

Chetna Borewell Rescue: चेतना के पिता ने बताया बोरवेल में डाली थी 20 फीट की रस्सी

चेतना के पिता ने बताया- "बच्ची खेल रही थी, पता नहीं कैसे गिर गई. हमें पता चला जब हमारी बड़ी बेटी ने आकर बताया. हमने बचाने के लिए रस्सी डाली थी, 15-20 मीटर की रस्सी थी. उसने पकड़ लिया था, पर फिर नीचे गिर गई. हमने प्रशासन को बताया और वो तुरंत पहुंच गए."

Dec 23, 2024 16:54 (IST)

Kotputli Rescue Operation: एएसपी, एसडीएम, तहसीलदार और सीएमएचओ घटनास्थल पर मौजूद

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी, एसडीएम, तहसीलदार और सीएमएचओ घटनास्थल पर मौजूद हैं. सीएमएचओ आशीष सिंह शेखावत ने बताया- "ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी है. ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं. तीन-चार डॉक्टर तैनात हैं. एंबुलेंस भी मंगवा लिए गए हैं. मेडिकल विभाग की ओर से पूरी तैयारी है."

Dec 23, 2024 16:43 (IST)

Chetna Borewell Rescue: बोरवेल में डाला गया ऑक्सीजन का पाइप

700 फीट गहरे बोरवेल में चेतना कितने फीट नीचे हैं यह अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि वह 15 से 20 फीट गहराई में फंसी है. वहीं चेतना की रोने की आवाज भी आ रही है. इस बीच प्रशासन ने बोरवेल में ऑक्सीजन का पाइप डाला है, जिससे चेतना को सांस लेने में दिक्कत न हो.

Dec 23, 2024 16:39 (IST)

Chetna Borewell Rescue: मौके पर प्रशासन पहुंच कर घटना स्थल पर डाला घेरा

चेतना के बोरवेल में गिरने की घटना के बाद वहां फायरब्रिगेट की टीम पहुंच चुकी हैं. इसके साथ ही प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं प्रशासन से घटना स्थल को चारो तरफ से घेरा डाल कर रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया है.

Dec 23, 2024 16:37 (IST)

Borewell Rescue Operation: जयपुर से बुलाई गई है SDRF और बचाव दल

कोटपुतली में बोरवेल में गिरी चेतना को बचाने के लिए करीब 150 किलोमीटर दूर जयपुर से SDRF की टीम बुलाई गई है. SDRF की टीम कोटपुतली के लिए रवाना हो चुकी है.