Rajasthan: ई-रिक्शा पर निकला बदमाश का जुलूस, हत्या के बाद वीडियो शेयर कर पुलिस को दी थी चुनौती

Crime News: पुलिस एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आरोपी ने खुलेआम चुनौती देकर कानून व्यवस्था को ठेस पहुंचाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kotputli Viral video: कोटपुतली में पुलिस ने ई-रिक्शा पर हत्या के आरोपी का जुलूस निकाला. ई-रिक्शा के पीछे बैठाकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते आरोपी को जब लोगों ने देखा तो उसका वीडियो भी बनाया. फेक्चर पैर के साथ रिक्शा पर बैठा आरोपी बोलता नजर आया कि मुझसे गलती हो गई. आरोपी कृष्ण यादव उर्फ पहलवान पर शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टुल्ली की हत्या का आरोप है. बानसूर पुलिस आज (18 अगस्त) उसे भाभरू थाने से प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी. इस दौरान आरोपी के पैरों पर पट्टियां बंधी हुई थीं और वह जमीन पर घिसटता हुआ दिखाई दिया.

प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी को लाई पुलिस

आरोपी ने कुछ समय पहले शराब ठेकेदार सुनील की हत्या कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था. गिरफ्तारी के बाद बानसूर थानेदार सुरेंद्र मलिक समेत भारी पुलिस जाब्ते के साथ आरोपी का ई-रिक्शा में बैठाकर कस्बे के नारायणपुर चौराहे से लेकर मुख्य बाजार तक जुलूस निकाला गया.

Advertisement

एसपी बोले- बदमाश चाहे कितना भी बड़ा हो, अंत यही होता है

आरोपी कृष्ण पहलवान ने कहा कि उससे गलती हो गई और अब वह दोबारा ऐसा अपराध नहीं करेगा. कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस एसपी देवेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आरोपी ने खुलेआम चुनौती देकर कानून व्यवस्था को ठेस पहुंचाई थी. अब उसे कानून के शिकंजे में लाकर जनता के सामने पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि चाहे अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, पुलिस अंत में उसे पकड़कर जनता के सामने उदाहरण पेश करती है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सीकर में हर्ष पर्वत से 250 फीट गहरी खाई में गिरी कार; खाटूश्यामजी से लौट रहे थे श्रद्धालु

Advertisement

Topics mentioned in this article