ससुराल वालों से परेशान युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, परिवार से लेकर पुलिस-प्रशासन मनाने में जुटा; अब रेस्क्यू की तैयारी

Youth Climbed on Water Tank: प्रशासन व पुलिस की टीम लगातार युवक से बातचीत कर रही है, ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू की तैयारियां की जा रही हैं और सभी की निगाहें युवक के सकुशल नीचे उतरने पर टिकी हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पानी की टंकी पर चढ़ा आदमी

Rajasthan News: कोटपूतली के कुजोता गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ससुराल पक्ष से प्रताड़ित होकर गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. युवक का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते हैं और जब उसने इसकी शिकायत की, तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. मानसिक रूप से आहत होकर युवक गुरुवार दोपहर को निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गया और नीचे उतरने से इनकार कर दिया.

डिप्टी SP ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा

बताया जा रहा है कि युवक नीमकाथाना का रहने वाला है, जिसकी ससुराल कुजोता गांव में है. सूचना पर तहसीलदार रामधन गुर्जर, डिप्टी एसपी राजेंद्र बुरड़क, कोटपूतली SHO राजेश शर्मा और सरुंड SHO बाबूलाल मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास किया. डिप्टी एसपी राजेंद्र बुरड़क ने युवक को भरोसा दिलाया कि अगर वह नीचे उतरता है तो उसकी शिकायत पर FIR दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

प्रशासन द्वारा की जा रही रेस्क्यू की तैयारी

युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं और उसे नीचे उतारने के लिए मना रहे हैं, लेकिन युवक टंकी से उतरने को तैयार नहीं है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अलवर से रेस्क्यू टीम को बुलाने की सूचना दी है. टीम के मौके पर पहुंचने के बाद टंकी के नीचे सुरक्षा जाल लगाया जाएगा, जिससे युवक को सुरक्षित नीचे उतारा जा सके.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जुट गई है और सभी युवक से नीचे उतरने की अपील कर रहे हैं. प्रशासन व पुलिस की टीम लगातार युवक से बातचीत कर रही है, ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू की तैयारियां की जा रही हैं और सभी की निगाहें युवक के सकुशल नीचे उतरने पर टिकी हुई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बीकानेर को मिली बड़ी सौगात, 100 बीघा ज़मीन पर बनेगा पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट

Topics mentioned in this article