जिम में घुसकर व्यापारी को गोली मारने वाले 3 शूटर बंगाल से गिरफ्तार, रोहित गोदारा ने ली थी मर्डर की जिम्मेदारी

Kuchaman murder case: तीनों पकड़े गए बदमाशों को राजस्थान लाने के लिए टीमें रवाना की गई हैं. शूटर्स से पूछताछ करने के बाद अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली थी.

Ramesh rulaniya murder accused arrested: कुचामन सिटी के कारोबारी रमेश रूलानिया के हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में तीन शूटर प. बंगाल से गिरफ्तार हो गए हैं. फिरौती के लिए कारोबारी की हत्या करने के आरोप में आरोपी धर्मेंद्र, गणपत और महेश को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों पर 1-1 लाख का इनामी रखा गया था. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने दो दिन पहले ही तीनों आरोपियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.

वर्कआउट करते वक्त मारी थी गोली

राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में मंगलवार (7 अक्टूबर) को सुबह बाइक एजेंसी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हमला उस वक्त हुआ था, जब व्यापारी रमेश रूलानिया वर्कआउट करने जिम आए थे. इसी दौरान अचानक तीन नकाबपोश बदमाश जिम में पहुंचे और उन्होंने रमेश रूलानिया पर फायरिंग कर दी और फिर मौके से फरार हो गए. जिम में मौजूद अन्य लोगों ने मिलकर तुरंत रमेश रूलानिया को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

आरोपी जुबैर अहमद अभी भी फरार

पकड़े गए बदमाशों को राजस्थान लाने के लिए टीमें रवाना की गई. वहीं, आरोपी ज़ुबैर अहमद अभी भी फरार है. जुबैर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है. इस हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग के वीरेंद्र चारण ने ली थी. गिरफ्तार हत्यारों से पूछताछ करने के बाद ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जानकारी मिलेगी. शूटरों की मदद करने वाले नाबालिग सहित 8 सह-आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः जिम में घुसकर बाइक एजेंसी मालिक की गोली मारकर हत्या, रोहित गोदारा ने मांगी थी रंगदारी, कुचामन में बंद का ऐलान

Advertisement