मारपीट के बाद युवक पर फायरिंग, बेखौफ बदमाशों ने दहशतगर्दी का वीडियो बनाया, फिर खुद ही किया शेयर

Ajmer news: घायल विपिन का इलाज अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चल रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हॉस्पिटल जाब्ता भी तैनात किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में विपिन मेघवाल का इलाज जारी है.

Kuchaman Didwana firing video: कुचामन-डीडवाना जिले में युवक के साथ मारपीट और फिर फायरिंग का मामला सामने आया है. बदमाशों ने सोशल मीडिया पर दहशतगर्दी का वीडियो भी शेयर किया. आरोपियों ने पहले विपिन मेघवाल के सिर पर मुक्के मारे, पेट में घूंसे जड़े और लाठियों से जमकर पीटा. मारपीट के दौरान विपिन बुरी तरह चीखता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में बदमाशों के हाथों में डंडे साफ दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद युवक पर फायरिंग की गई. घायल अवस्था में विपिन को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर किया गया. घटना कुचामन-डीडवाना जिले के बिल्लू गांव स्थित तेजा चौक की है.

शरीर के भीतर फंस गई गोली

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. बदमाश वारदात के बाद मौके से फरार हो गए. बेखौफ बदमाशों ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर खुद ही शेयर किया. वहीं, अस्पताल में जब विपिन का एक्स-रे कराया गया तो साफ तौर पर गोली शरीर में फंसी हुई नजर आई. फिलहाल उसका इलाज जारी है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही बडू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने घायल विपिन की सुरक्षा को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भी जाब्ता तैनात किया है. वारदात की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है. गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है.

यह भी पढ़ेंः ACB को बड़ा झटका! RPS दिव्या मित्तल को क्लीन चिट, क्या खत्म हो जाएगा ₹2 करोड़ की घूस का चर्चित केस?

Advertisement