Read more!

मनीष सिसोदिया की हार पर रोने लगीं कुमार विश्वास की पत्नी, अरविंद केजरीवाल की हार पर विश्वास बोले- दिल्ली को मुक्ति मिली

दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना. आप के कार्यकर्ताओं से कहा आशा छोड़ें और लोभ और लालच छोड़कर वापस लौट जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Kumar Vishwas on Delhi Assembly Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है. जबकि बीजेपी दिल्ली में जीत की ओर बढ़ चुकी है. इस बीच दिल्ली चुनाव के नतीजों पर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कथावाचक कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कुमार विश्वास ने बीजेपी को जीत की बधाई दी है. जबकि आम आदमी पार्टी के लोगों से कहा है कि वह अब वापस लौट जाएं. जो लोग अपना सारा चीज छोड़कर आए थे उन्हें अब वापस लौट जाना चाहिए.

कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को निर्लज्ज, चरित्रहीन, मित्र हंता, आत्ममुग्ध व्यक्ति से मुक्ति मिली है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया की हार पर मेरी पत्नी के आंख में आंसू आ गए.  

Advertisement

कुमार विश्वास की तीखी प्रतिक्रिया

बीजेपी के लोगों को जीत मिली है उन्हें बधाई देता हैं और दिल्ली की जनता ने उन्हें जीत दिलाई उसके लिए वह काम करेंगे. वे सभी आम आदमी पार्टी के लाखों करोड़ों समर्थक जो अन्ना आंदोलन से आए जिनके बहुत ही निश्छल,      भारत की राजनीति को बदलने के सपने की हत्या एक निर्लज्ज, नीच, मित्र हंता, आत्ममुग्ध और चरित्रहीन व्यक्ति ने की उसके प्रति क्या ही संवेदना, दिल्ली को उससे मुक्ति मिली. मैं जानता हूं कि अब जो आम आदमी पार्टी में लोग बच गए थे सत्ता के लोभ में लालच में, पदों के लिए पैसों के चक्कर में वह सब लौटेंगे. कुछ पार्टियों में चले जाएंगे और कुछ अपने व्यवसायों में लौटेंगे. उन लोगों का पतन शुरू हो चुका है. प्रसन्नता यह है कि करोड़ों लोगों ने आशा लगाई थी, लोगों ने नौकरी छोड़कर आए थे दुश्मनी ली थी. उन सब की हत्या एक चरित्रहीन आदमी ने की उन्हें इश्वरीय विधान से दंड मिला. 

Advertisement
आज टीवी पर जब जंगपुरा का निर्णय आया और सामने दिखाई दिया की मनीष हार गया. तब राजनीति से तटस्थ रहने वाली मेरी पत्नी रोने लगी. क्योंकि उसी से उसने कहा था कि अभी तो है ताकत.. लेकिन उसने कहा था ताकत हमेशा तो नहीं रहती. तो यह अहंकार आशा करता हूं अगले लोग नहीं करेंगे दूसरे दल के लोग नहीं करेंगे. इससे सबक लेंगे.

दिल्ली की जनता को अच्छे शासन के लिए बधाई देता हूं. पिछले 10 साल से दिल्ली के जो दुख हैं उसे दूर करें.

आप के कार्यकर्ताओं से कहा आशा छोड़े वापस निजी जिंदगी देखें

कुमार विश्वास ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता से कहना चाहता हूं कि आप जिस किसी भी लोभ और लालच में सबकुछ जानते हुए एक ऐसे व्यक्ति के समर्थन में काम किया जो अपने मित्र के पीठ में छुरा घोंपा, गुरु को धोखा.. अपने काम करने वाली महिलाओं को पिटवाया.. अपने निजी सुख और साधन के लिए जनता का पैसा खर्च किया. अब उससे आशा लगाना छोड़ें.. बाहर निकलें और अपनी निजी जिंदगी देखें. मैं उनकी भविष्य की कामना करता हूं और गंदगी न फैलाएं. 

कुमार विश्वास ने कहा कि अन्ना आंदोलन से भारत की राजनीति में एक वैकल्पीक राजनीति हो सकती थी. लेकिन एक अहंकारी की वजह से वह सब खत्म हुआ. लेकिन मुझे विश्वास है कि भविष्य में किसी न किसी दल में ऐसा उदय होगा जो भारत को जहां पहुंचाना है उस मार्ग को प्रशस्त करेगा.

यह भी पढ़ेंः 'राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब अगली बारी बिहार की', भाजपा सांसद के बयान से गरमाई राजनीति