Rajasthan: कूनो नेशनल पार्क से भागा अफ्रीकी चीता KP-2, कभी सरसों के खेत तो कभी जंगल में दिखा, अलर्ट मोड पर वन विभाग

Rajasthan News:कूनो नेशनल पार्क से अफ्रीकी चीता KP-2 के भागने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. राजस्थान-मध्य प्रदेश दोनों राज्यों के वन विभाग की टीमें लगातार चीता को ट्रैक कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kuno National Ceetah Park News

Kuno National Ceetah Park News:  राजस्थान से 130 km दूर कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर डरावनी खबर आई है. एक अफ्रीकी चीता KP-2 के नेशनल पार्क से भागने की खबर ने पूरे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में खलबली मचा दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, KP-2 को राजस्थान-मध्य प्रदेश बॉर्डर से सटे इलाके में देखा गया है. यह शानगंज रेंज के जंगलों में घुस गया है. इसी वजह से दोनों राज्यों की फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीमें लगातार चीता KP-2 को ट्रैक कर रही हैं.

फ्रीकी चीता KP-2 कूनो नेशनल पार्क से भागा

मिली जानकारी के अनुसार, अफ्रीकी चीता KP-2 को रामगढ़ क्षेत्र में पहली बार देखा गया, जहां वह जंगल की ओर बढ़ता नजर आया. इसके कुछ समय बाद ही KP-2 सरसों के खेत में फिर दिखाई दिया, जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई,  ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और निगरानी तेज कर दी गई.

 दिसंबर 2023 में अफ्रीकी चीता 'अग्नि' भी निकली थी भाग

कहा जा रहा है कि अफ्रीकी चीतों को आदिवासी इलाके का जंगल पसंद आ रहा है.इससे पहले भी दिसंबर 2023 में अफ्रीकी चीता 'अग्नि' कुनो नेशनल पार्क से इस इलाके में पहुंचा था। चीतों का लगातार दिखना इस बात का इशारा कर रहा है कि चीते इस इलाके को अपना नया घूमने का इलाका मान रहे हैं. फिलहाल, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने गांव वालों से अलर्ट रहने और जंगल या खेतों की तरफ बेवजह मूवमेंट न करने की अपील की है.

ट्रेकिंग में लगी दोनों राज्य की टीमें

इसके अलावा वन विभाग ने बताया है वह लगातरार  चीता KP-2 की हर गतिविधि पर नजर रख रखे है. जिससे उससे सही सलामत और उससे  बिना किसी को नुकसान पहुहंचे वापस पार्क लेकर आया जा सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 42 यात्रियों से भरी स्लीप बस को मारी टक्कर, 2 की मौत