Kyuki Saas bhi Kabhi Bahu thi: दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है, लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन जल्द ही टीवी पर वापसी कर रहा है. जैसे ही शो का प्रोमो जारी हुआ, फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया.प्रोमो में स्मृति ईरानी को एक बार फिर तुलसी के फेमस किरदार में देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं. प्रोमो में दिखा भावनात्मक जुड़ाव और पारिवारिक मूल्यों पर आधारित कहानी ने शो की वापसी का माहौल बना दिया है.
इस नई पीढ़ी के साथ शो को नए कलेवर में लाने और इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए, शो की निर्माता एकता कपूर और एक्टर टर्न पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी रविवार को राजस्थान के नाथद्वारा पहुंचीं.
श्रीनाथजी मंदिर में टेका माथा
राजसमंद जिले के नाथद्वारा में एकता कपूर और स्मृति ईरानी के पहुंचने पर उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. दोनों ने नाथद्वारा में स्थित भव्य श्रीनाथजी मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने उत्थापन झांकी के दर्शन किए और श्रीजी प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया. एकता और स्मृति ने मोती महल दरवाजे से मंदिर में प्रवेश किया, जहां परंपरा के अनुसार उन्हें उपरना ओढ़ाकर और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया.
इंस्टाग्राम पर शेयर की राजस्थान सफर पर पोस्ट
Photo Credit: Instagram
एकता कपूर ने किया था सोशल मीडिया पर शेयर
राजस्थान पहुंचने से पहले रविवार को एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रशंसकों के साथ इसकी जानकारी साझा की थी. उन्होंने राजस्थानी खाने की थाली की तस्वीरें और श्रीनाथजी मंदिर तक के सफर को एक रील के माध्यम से अपने दर्शकों तक पहुंचाया.
इस दिन होगा नए सीजन का प्रसारण
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन 29 जुलाई को ऑन एयर होगा। प्रशंसकों की धड़कनें अभी से तेज हो चुकी हैं. इस बार की कहानी में जहां नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, वहीं पुरानी यादों का जादू भी पूरी तरह से बरकरार रहेगा, जो दर्शकों को एक बार फिर परिवार और रिश्तों की दुनिया में ले जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: PKC ERCP परियोजना को लेकर डूंगरी बांध पर गहराया विरोध, भजनलाल सरकार को मिला 7 दिन का अल्टीमेटम