Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. रींगस के वार्ड संख्या-7 स्थित बेनीवालों की ढाणी में बोरिंग की मरम्मत के दौरान एक मजदूर करीब 40 फीट गहरी खाई में मिट्टी के नीचे दब गया. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
यह घटना तब हुई जब मजदूर एक खराब बोरिंग का पाइप बदलने के लिए खुदाई कर रहा था. खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी ढह गई और मजदूर उसके नीचे फंस गया. रेतीली मिट्टी होने के कारण बचाव कार्य में काफी परेशानी आ रही है.
3 JCB और 1 क्रेन से खुदाई जारी
हादसे की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया. मजदूर को बचाने के लिए तीन जेसीबी मशीनों और एक क्रेन की मदद ली जा रही है. मौके पर पुलिस, नगर पालिका, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं. रींगस नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल भी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए हैं, जिससे बचाव कार्य में थोड़ी मुश्किल आ रही है. प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि जल्द से जल्द मजदूर को बाहर निकाला जा सके.
दो दिन से चल रहा था काम
जानकारी के अनुसार, जिस बोरिंग का पाइप बदलने का काम चल रहा था, वह पिछले दो दिनों से जारी था. मजदूर 40 फीट की गहराई में काम कर रहा था, तभी मिट्टी के ढहने से वह पूरी तरह दब गया. बीते दो घंटे से लगातार बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों का कहना है कि रेतीली मिट्टी के कारण बार-बार मिट्टी ढहने का खतरा बना हुआ है, जिससे सावधानीपूर्वक काम किया जा रहा है.
प्रशासन का मुख्य लक्ष्य मजदूर को सुरक्षित बाहर निकालना है. फिलहाल उसकी स्थिति के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं है. इस तरह के हादसों में समय पर बचाव कार्य बेहद महत्वपूर्ण होता है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी लंबा चल सकता है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान हाई कोर्ट ने लगाया ब्रेक, अब 1500 रुपये प्रति घंटे की फीस नहीं दे पाएंगे खिलाड़ी, जानिए पूरा मामला
यह VIDEO भी देखें
https://rajasthan.ndtv.in/rajasthan-news/sms-stadium-badminton-court-e-tender-high-court-imposed-ban-on-e-tender-9269466