NSUI की रैली जाने के लिए मज़दूरों को 500 रुपये देने का हुआ था वादा, पैसे नहीं मिलने पर मज़दूरों का प्रदर्शन 

Churu News: मजदूरी नहीं मिलने से आक्रोशित मजदूरों ने सुजानगढ़ के घंटाघर चौक पर एकत्र होकर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द भुगतान की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रदर्शन करते मज़दूर

Sujangarh Churu News: जयपुर में आयोजित एनएसयूआई की रैली में शामिल होने के लिए गए मजदूरों ने सुजानगढ़ के घंटाघर चौक में कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें रैली में शामिल होने के बदले प्रति मजदूर 500 रुपये मजदूरी देने, साथ ही चाय और भोजन की व्यवस्था का वादा किया गया था, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई भुगतान नहीं किया गया.

मामला 26 दिसंबर को जयपुर में आयोजित एनएसयूआई रैली से जुड़ा है. मजदूरों के अनुसार एनएसयूआई जिला अध्यक्ष संजय कताला ने उन्हें रैली में शामिल होने के लिए तैयार किया था. वादे पर भरोसा कर सुजानगढ़ से करीब 25 मजदूर जयपुर गए, लेकिन लौटने के बाद उन्हें मजदूरी नहीं मिली.

मजदूरों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की

मजदूरी नहीं मिलने से आक्रोशित मजदूरों ने घंटाघर चौक पर एकत्र होकर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द भुगतान की मांग की. मजदूरों ने बताया कि वे इस मामले को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं विधायक मनोज मेघवाल से भी मिले थे, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है.

''कांग्रेस केवल शोषण करना जानती है''

मजदूरों का कहना है कि वे दो दिनों से मजदूरी के लिए भटक रहे हैं और अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं. स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया की अरावली के नाम पर कांग्रेस केवल नाटक कर रही है. सुजानगढ़ से मजदूरों को 26 दिसंबर को जयपुर में आयोजित एनएसयूआई की रैली में यह कह कर ले जाया गया था कि आप को मजदूरी मिलेगी और खाना और नाश्ता भी मिलेगा, लेकिन ना तो मजदूरों को पैसे मिले और ना ही उन्हें खानें को कुछ दिया गया. इससे कांग्रेस का चाल चरित्र और चेहरा साफ हो जाता हैं. कांग्रेस केवल शोषण करना जानती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जिला बहाली की मांग को लेकर सालभर बाद भी नीमकाथाना में आक्रोश, बाजार बंद कर स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश