Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले में एक बार फिर से गैंगस्टर सक्रिय होने लगे हैं. हाल ही में कुचामन में गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के वीरेंद्र चारण के इशारे पर कारोबारी रमेश रुलानिया की रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दी गई थी. वहीं अब लाडनू के एक प्रॉपर्टी कारोबारी और राजनेता नियाज़ खान को भी गैंगस्टर वीरेंद्र चारण द्वारा धमकियां मिली है. गैंगस्टर वीरेंद्र चारण ने व्यापारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी है और नहीं चुकाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रंगदारी न देने पर रमेश रुलानिया की हत्या
दरअसल, 7 अक्टूबर की अलसुबह कुचामन के कारोबारी रमेश रूलानिया हमेशा की तरह जिम में वर्कआउट करने गए थे, तभी वहां तीन शूटर पहुंचे और रमेश रूलानिया पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी. इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड में पुलिस ने जब जांच की तो सामने आया कि कारोबारी रमेश रुलानिया की हत्या गैंगस्टर रोहित गोदारा के खास वीरेंद्र चारण के इशारे पर की गई है. जांच में पता चला कि रमेश रूलानिया से वीरेंद्र चारण ने रंगदारी मांगी थी, लेकिन रमेश रूलानिया ने जब बदमाशों को रंगदारी नहीं दी और पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया. तब रमेश रूलानिया को सबक सिखाने के लिए वीरेंद्र चारण ने किराए के गुर्गों के मार्फत रमेश रुलानिया की हत्या करवा दी.
नियाज खान को भी रंगदारी के लिए धमकी
रंगदारी मांगने के बाद कारोबारी रमेश रुलानिया की हत्या का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ. अब व्यापारी नियाज खान को भी रंगदारी के लिए धमकियां मिली. नियाज़ खान को रोहित गोदारा गैंग के सदस्य वीरेंद्र सिंह चारण ने धमकी भरा वॉइस मैसेज भेजा है, जिसमें दो करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई और फिरौती नहीं देने पर व्यवसायी की संपत्ति और दुकान को नुकसान पहुंचाने की चेतावनी दी गई है. इस पर नियाज़ खान ने लाडनूं थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को उन्हें व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल और मैसेज प्राप्त हुए.
अगले दिन 24 अक्टूबर दोपहर को 27 सेकंड का वॉइस नोट आया, जिसमें सीधे धमकी दी गई कि 'दो करोड़ की फिरौती न दी तो दुकान बिखेर देंगे.' नियाज़ खान 2023 में लाडनूं विधानसभा सीट से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और लंबे समय से प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़े हैं. नियाज़ खान की रिपोर्ट पर थानाधिकारी महीराम बिश्नोई ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एएसपी हिमांशु शर्मा भी लाडनूं पहुंचे और नियाज खान से मिलकर जानकारी ली. नियाज़ खान को धमकी देने वाला वीरेंद्र चारण, रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा इनामी बदमाश है.
लोकल बदमाश को हायर करता वीरेंद्र चारण
पुलिस जांच में सामने आया है कि विदेश में बैठे रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण जैसे गैंगस्टर, लोकल बदमाशों को रुपयों ओर ऐशो आराम का लालच देते हैं, फिर उनसे फिरौती व रंगदारी वसूलने के साथ ही मर्डर जैसी घटनाओं को अंजाम दिलाते है. वीरेंद्र चारण ही रोहित गोदारा गैंग को पूरी तरह से ऑपरेट करता है. रोहित गोदारा के राइट हैंड के रूप में वीरेंद्र चारण का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है. वीरेंद्र चारण हत्या सहित रंगदारी और फिरौती के मामले में ऐसे बदमाशों को चुनता है, जो पहले से ही छोटे-मोटे अपराधों में लिप्त हैं. वीरेंद्र उन्हें पैसों का लालच देने के साथ ही ऐशो आराम की जिंदगी का ख्वाब दिखाता है.