Rajasthan: गैंगस्‍टर पत‍ि कौशल गया जेल तो पत्‍नी मनीषा लेडी डॉन बनकर चलाने लगी गैंग, पुल‍िस पूछताछ में क‍िया खुलासा  

Rajasthan: कोटपूतली बहरोड जिले में गैंगस्टर कौशल की पत्नी ने 8 सितंबर 2024 को एक्सटॉर्शन के लिए फायरिंग की वारदात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फायरिंग में कौशल गैंग का नाम सामने आया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुल‍िस ने लेडी डॉन मनीषा चौधरी को प्रोडक्‍शन वारंट पर लि‍या.

Rajasthan:  कोटपूतली बहरोड जिले के नीमराना में होटल हाईवे किंग पर  8 सितंबर को एक्सटॉर्शन के लिए फायर‍िंग हुई थी. इस मामले में पुल‍िस ने गैंगस्‍टर कौशल की पत्‍नी लेडी डॉन मनीषा को र‍िमांड पर लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ. लेडी डॉन मनीषा से पूछताछ करने के लिए पुलिस अधीक्षक नीमराना पहुंचे. रिमांड पर चल रही गैंगस्टर कौशल की पत्नी मनीषा चौधरी से काफी देर तक पूछताछ की. 

पत‍ि जेल से मनीषा को देता था न‍िर्देश 

मनीषा चौधरी जेल में बंद पत‍ि कौशल चौधरी और देवर मनीष चौधरी से मिलने के लिए जाती थी. तब उसे किस व्यक्ति को रंगदारी के लिए धमकी दिलानी है, और कहां पर फायरिंग करवानी है. इसका टारगेट दिया जाता था. जिसके बाद गैंगस्टर की पत्नी विदेश में बैठे खुद के भाई सौरभ गाडोली और गैंग के अन्य बदमाशों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते थे. गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी लम्बे समय तक राजस्थान में भी फरारी काट चुकी है, जिसकी जांच  हरियाणा पुलिस भी  कर रही है. 

Advertisement

जेल में बंद मनीषा को प्रोडक्शन वारंट पर ल‍िया 

पुलिस ने मनीषा को हरियाणा भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है . पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया, "गैंगस्टर कौशल की गैंग ने 8 सितंबर 2024 को होटल हाईवे किंग पर एक्सटॉर्शन के लिए फायरिंग की थी. इस मामले में 7 आरोप‍ियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें सहयोग करने वाले, शरण देने वाले और ऑपरेशन को अंजाम देने वाले शामिल हैं, जो दो मुख्य शूटर हैं, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं." उन्‍होंने बताया क‍ि गैंगस्टर कौशल की पत्नी मनीषा चौधरी ने बाहर रहकर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि मनीषा चौधरी इस गैंग को चलाती थी.

Advertisement

लेडी डॉन कम सवालों का दे रही जवाब 

दो शॉर्प शूटर की गिरफ्तारी के संबंध में उन्होंने बताया कि 6 पुलिस टीम में गठित की गई है. कई राज्यों में रहकर आरोपियों के इनपुट तलाश रही है. जल्‍द ही आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया जाएगा. कौशल की पत्नी लेडी डॉन मनीषा पुलिस की पूछताछ में कम ही सवालों का जवाब दे रही है. जवाब देने में भी आनाकानी भी कर रही है, इसलिए खुद पुलिस अधीक्षक पूछताछ करने के लिए आए हैं, जो जानकारी दी जा रही है. क्रॉस आईडेंटिफाई कराया जा रहा है.

Advertisement

साढ़े पांच करोड़ की रंगदारी मांगा

कोटपुतली बहरोड़ जिले के नीमराणा में नेशनल हाईवे पर होटल किंग है. 8 सितंबर को बाइक पर दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी.  जाते वक्त एक पर्ची थमाकर गए जिस पर गुरुग्राम की कौशल गैंग लिखा था. 5.5 करोड़ रुपए रंगदारी की मांग की थी. बदमाशों ने बीस राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई थी. 

रंगदारी मांगने पर STF ने क‍िया था ग‍िरफ्ताार 

पिछले महीने गुरुग्राम के होटल व्यवसाई से रंगदारी मांगने के मामले में मनीषा को हरियाणा STF ने गिरफ्तार किया था,  जिसके बाद अब नीमराना पुलिस इसे वारंट पर लेकर आई है, इनमें से एक बदमाश गैंग के सरगना कौशल चौधरी का भाई मनीष चौधरी है, जोकि पुलिस रिमांड पर चल रहा है. बदमाश ने पुलिस पूछताछ में  कई राज उगले है. मनीष जेल से भाभी मनीषा को टारगेट और षडयंत्र पर मिलने के दौरान चर्चा करता था.  

यह भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर में चली गोली