उदयपुर राजपरिवार विवाद पर बोले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, पूजा के नाम पर घर में घुसेंगे... 40 साल पहले झेल चुके हैं दंश

लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से कानून पर दबाव बनाया जा रहा है, यह गलत है. इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है और प्रशासन तमाशा देख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Lakshyaraj Singh Mewar: उदयपुर सिटी पैलेस विवाद को लेकर जहां विश्वराज सिंह मेवाड़ अपना बयान दे रहे हैं. वहीं अब दूसरी ओर से लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात कही है. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि हमें पता था कि ऐसा होने वाला है इसलिए पहले ही प्रशासन को सूचना दी थी. लेकिन प्रशासन दबाव में काम कर रही है. लक्ष्यराज ने कहा कि क्या कोई घर में इस तरह से घुसना चाहे तो क्या हम उसे घुसने देंगे क्या.. क्या कोई घर में इस तरह से घुसने देंगे. तो फिर इतने बवाल के साथ क्यों किया जा रहा. अगर इस तरह से गुंडागर्दी नहीं चलने दिया जाएगा.

लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से कानून पर दबाव बनाया जा रहा है, यह गलत है. इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है और प्रशासन तमाशा देख रही है. जब इस बारे में पहले ही नोटिस दी गई थी उसके बाद भी इस तरह से क्यों बवाल खड़ा किया गया. और पूजा के नाम पर लोगों को क्यों भटकाया जा रहा है.

40 साल पहले झेल चुके हैं दंश

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि अभी जो परिस्थिति है वह 1984 की याद दिला रही है. पूजा के नाम पर जो राजनीति की जा रही है और लोगों को जुटाया जा रहा है यह कानून नहीं है. देश कानून से चलता है. लेकिन कुछ लोग पावर में बैठ कर दुरुपयोग कर रहे हैं. कोई घर में इस तरह से घुसना चाहता है और हंगामा करना चाहता है. हमने 40 साल पहले भी इसका दंश झेल चुके हैं. 

लक्ष्यराज सिंह ने सवाल किया कि इतना बवाल होने के बाद भी प्रशासन ने धारा 144 क्यों नहीं लागू की. इस तरह से उदयपुर को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है यह निंदनीय है. अगर इस तरह से गुंडागर्दी की जाएगी तो कोई रास्ता नहीं निकल सकता है. 

Advertisement

एकलिंग जी मंदिर सभी के लिए खुला

लक्ष्यराज सिंह ने एगलिंग जी मंदिर को लेकर कहा कि इस बारे में अफवाह उड़ाया जा रहा है कि एकलिंग जी मंदिर पर पाबंद लगाया गया है. लेकिन यह पूरी तरह से गलत है. एकलिंग जी मंदिर में किसी तरह की रोक नहीं है. यहां सभी लोग जा सकते हैं किसी को भी रोका नहीं गया है. मंदिर पूजा के लिए बना है शक्ति प्रदर्शन के लिए नहीं आप सभी यहां जा सकते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः उदयपुर सिटी पैलेस के इसी धूणी दर्शन के लिए हो रहा विवाद, आर-पार की लड़ाई में अड़े हैं विश्वराज और लक्ष्यराज

Advertisement