जोधपुर में फिर हुआ बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर ब्लास्ट में 10 से 11 लोग घायल

जोधपुर में गैस सिलेंडर फटने से काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज मथुरादास माथुर अस्पताल में किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जोधपुर गैस सिलेंडर ब्लास्ट

Jodhpur Gas Cylinder Blast: राजस्थान के जोधपुर में एक के बाद एक बड़े हादसे हो रहे हैं. हाल ही में जोधपुर में सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हुई थी. वहीं मंगलवार (4 नवंबर) को यहां एक और बड़ा हादसा हुआ है. जोधपुर के बावड़ी के पास हरडाणी गांव में गैस सिलेंडर ब्लास्ट का बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 से 11 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि घायल लोगों को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि जहां हादसा हुआ है वहां दो-तीन दिन बाद शादी थी.

गैस सिलेंडर फटने की घटना कैसे हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हालांकि बताया जा रहा है कि जहां सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है, वहां पर वेल्डिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान गैस सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हुआ. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा

जोधपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि जोधपुर के बावड़ी तहसील के हरडाणी गांव में गैस वेल्डिंग करते समय ब्लास्ट हुआ. यह ब्लास्ट किस कैसे हुआ क्यों हुआ इसकी अभी जांच की जा रही है. इसमें तकरीबन 10 से 11 लोग घायल हो चुके हैं. वहीं प्रथम दृष्टि या विस्फोटक से हादसा होने की संभावना लग रही है पूरी जांच रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा.

वहीं जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक विकास राजपुरोहित ने बताया कि ब्लास्ट होने के बाद यहां घायलों को लाया गया है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज गंभीर नहीं लग रहे हैं. अभी प्राइमरी मैनेजमेंट चल रहा है. हालांकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. वही तीन लोगों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है जो की बर्न  के हैं.

Advertisement

चल रही थी शादी की तैयारी

बताया जा रहा है कि जहां यह हादसा हुआ है वहां शादी की तैयारी चल रही थी. इसके लिए टीन शेड हॉल में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था. हादसे के बारे में कुछ लोगों का कहना है कि वहां एक बक्सा रखा था जिसमें बारूद थे. पहले वहां गैस सिलेंडर फटने की घटना हुई, इसके बाद बक्से में रखे बारूद में आग लगने से धमाका हुआ. जिससे काफी लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में सड़क हादसे के 24 घंटे बाद ही फिर दिखी लापरवाही, पूर्व IAS की गाड़ी को रोडवेज बस ने मारी टक्कर

Advertisement