उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

गहलोत ने कहा कि योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त सहित अन्य छात्रवृति योजनाओं में आवेदन कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Post-Matric Scholarship Scheme: राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. पहले इसकी आखिरी तारीख 31 जनवरी तक थी. जिसे अब करीब एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. आवेदन की आखिरी तारीख अब 28 फरवरी कर दिया गया है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा आधिकाधिक पात्र छात्रों को स्कॉलरशिप की सुविधा प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि जो छात्र आवेदन नहीं कर पाए हैं वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना तुरंत आवेदन करें.

क्यों बढ़ाई गई आवेदन की आखिरी तारीख

गहलोत ने कहा कि उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए छात्रवृति पोर्टल पर राजकीय (नवीन) या निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पंजीयन या नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता एवं पाठयक्रमवार फीस स्ट्रक्चर आदि अपडेट करने, राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा पेपरलैस ऑनलाईन आवेदन पंजीकरण कर आवदेन करने के लिए तिथि बढ़ाई गई है. 

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

मंत्री ने बताया कि उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना से संबंधित शिक्षण संस्थाओं के लिए स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीयन या नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता पाठ्यक्रमवार फीस स्ट्रक्चर आदि सूचनाएं अपडेट करने के लिये पोर्टल पर व्यवस्था शुरू कर दी गई थी. उन्होंने कहा शिक्षण संस्थाएं अपनी संस्था से संबंधित सूचनाएं एवं दस्तावेजों की निर्धारित स्थान एवं निर्देशानुसार पूर्ति करना सुनिश्चित करें. सूचना सबमिट करने से पूर्व विशेष रूप से जांच लें कि सभी सूचना पूर्ण एवं सही भरी जाए. आवश्यक दस्तावेज एवं फीस की सूचना भी सही रूप में दर्ज करें. 

पात्र लोग कर सकते हैं आवेदन

गहलोत ने कहा कि योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त सहित अन्य छात्रवृति योजनाओं में आवेदन कर सकेंगे. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 31 जनवरी निर्धारित की गई थी, अब विद्यार्थी 28 फरवरी तक एसएसओ पोर्टल पर ऑनलाइन छात्रवृति आवेदन कर सकेंगे. साथ ही संस्था द्वारा भी अपनी सूचनाएं पोर्टल पर 28 फरवरी तक अपडेट की जा सकेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अधिवक्ता लोकतंत्र के प्रहरी, न्याय व्यवस्था की मजबूती में अहम- सीएम भजनलाल शर्मा