लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर बड़ा शिकंजा, अमेरिका से लाया जा रहा भारत

अनमोल बिश्नोई अमेरिका से बिश्नोई गैंग को लीड कर रहा था. अनमोल बिश्नोई NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई लाया जा रहा भारत

Lawrence Bishnoi Brother Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई का डिपोर्ट होना इंटरनेशनल लेवल पर गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड, सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की हत्या समेत देश भर के कई राज्यों में कई आपराधिक मामले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ दर्ज हैं.

सिंगर करन औजला के साथ दिखा था अनमोल

अनमोल बिश्नोई बीते सालों में विदेश में पंजाबी सिंगर करन औजला के साथ एक नाइट पार्टी में नजर आया था. पिछले साल नवंबर 2024 में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में हिरासत में लिया गया था. उसे अमेरिका के कैलिफोर्निया में कस्टडी में लिया गया. जानकारी के अनुसार, वह अमेरिका से बिश्नोई गैंग को लीड कर रहा था. अनमोल बिश्नोई NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था.

19 नवंबर को भारत पहुंचेगा अनमोल बिश्नोई

अनमोल बिश्नोई पंजाब के फजिल्का का रहने वाला है और उसका दूसरा नाम भानु है. अनमोल बिश्नोई के 19 नवंबर को भारत पहुंचेगा. वह भारत में कई बड़ी घटनाओं वांछित है, जिनमें अक्टूबर 2024 में सिद्दीकी की हत्या और मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या शामिल है. वह अप्रैल 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी के मामले में भी वांछित है. जानकारी के अनुसार, बाबा सिद्दीकी की हत्या की प्लानिंग अनमोल बिश्नोई ने ही की थी.

जोधपुर की जेल में रहा गैंगस्टर अनमोल

अनमोल बिश्नोई ने ही शूटरों को सेटअप किया था और सलमान के घर के बाहर फायरिंग भी करवाई थी. इस घटना के बाद वह भारत से फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया था. वह कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहकर बिश्नोई गैंग को चला रहा था. अनमोल बिश्नोई पर भारत में 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह राजस्थान के जोधपुर जेल में सजा काट चुका है. वह साल 2021 में 7 अक्तूबर को जमानत पर रिहा हुआ था इसके बाद वह विदेश भाग गया. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

जीजा ने गुस्से में कुल्हाड़ी उठाई और काट डाला साले का कान, खुन से सन गया घर का आंगन, जानें वजह