"लॉरेंस ब‍िश्‍नोई का एनकांउटर करने वाले को इनाम दूंगा", क्षेत्रीय करणी सेना ने क‍िया ऐलान

क्षेत्रीय करणी सेना के संस्थापक डॉक्टर राज शेखावत ने लॉरेंस ब‍िश्‍नोई को आतंकवादी संगठन घोष‍ित करने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

क्षेत्रीय करणी सेना ने लॉरेंस ब‍िश्‍नोई के ख‍िलाफ बयान द‍िया है. क्षेत्रीय करणी सेना के संस्थापक डॉ. राज शेखावत ने कहा क‍ि जो भी लॉरेंस ब‍िश्‍नोई का एनकाउंटर करेगा, मैं उसे नगद ईनाम दूंगा. सरकार को लॉरेंस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर देना चाहिए." राज शेखावत ने कहा क‍ि आज भी वे आज भी अपने बयान पर कायम हैं.

"लॉरेंस ब‍िश्‍नोई कोई धर्म योद्धा नहीं"

उन्होंने कहा क‍ि लॉरेंस ब‍िश्‍नोई कोई धर्म योद्धा नहीं है. हत्‍या, फ‍िरौती और नशे का व्‍यापार करता है, तो धर्मयोद्धा कैसे हो गया. उसे कोई धर्म के नाम पर बड़ा बताता है तो हमें कोई आपत्‍ति‍ नहीं है. उसने मेरे मुख‍िया को घर में घुसकर मार द‍िया. घर का मुख‍िया मरा है तो क्षत्र‍िय समाज कैसे बर्दाश्‍त करेगा. उसको जवाब द‍िया जाएगा. 

"युवा शहीद भगत स‍िंह को मानता है"

अपराध‍िक गत‍िव‍िध‍ियों में संल‍िप्‍त युवा उसे इंफ्लूएंसर मानता है. बाकी इस देश का युवा शहीद भगत स‍िंह को मानता है. महाराणा प्रताप और क्षत्रपत‍ि श‍िवाजी को मानता है, जो नशे के व्‍यापार में संल‍िप्‍त है, उसे युवा कैसे इंफ्लूएंसर मानेगा. जब व‍िदेशों में इस गैंग को आतंकवादी घोष‍ित कर द‍िया है, तो भारत में इस गैंग को आतंकवादी क्‍यों नहीं घोष‍ित कर रहा है. यह बहुत बड़ा प्रश्‍न है.

"देश का व्यापारी बहुत दुखी है"

इस देश का व्‍यापारी बहुत दुखी है. व्‍यापारी से ये लोग आज भी फ‍िरौती मांगते हैं. व्‍यापारी इस देश की अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत बनाता है. वो आज भयभीत है. ऐसे लोगों का इस देश में ही नहीं, दुन‍िया में होना बहुत दुख की बात है.

Advertisement

राज शेखावत ने कहा क‍ि इन्‍होंने मेरे मुख‍िया को मारा है. क्षत्र‍िय समाज को सरकार से आग्रह करना होगा क‍ि इस गैंग को खत्‍म करो या फ‍िर आपको वोट की चोट क्षत्र‍िय समाज देगा. एक बार क्षत्र‍िय समाज बोलकर देख ले.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने जोजरी नदी में प्रदूषण पर राजस्‍थान सरकार को लगाई फटकार, बोला- 20 लाख लोग प्रदूषण से प्रभावित 

Advertisement