Lawrence Bishnoi: लॉरेंस ब‍िश्‍नोई के नाम पर 50 लाख की मांगी रंगदारी, जान से मारने की धमकी दी 

Lawrence Bishnoi: मैसेज करके कहा क‍ि 50 लाख रुपए तैयार रखना कल फोन करेंगे. पैसा नहीं द‍िया गया तो गोली मार दी जाएगी. लॉरेंस ब‍िश्‍नोई ग‍िरोह, जय श्रीराम..!

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Lawrence Bishnoi: भरतपुर के विवेक शर्मा से लॉरेंस ब‍िश्‍नोई के नाम पर कॉल कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. पीड़ित व्यक्ति को मैसेज करके कहा गया है कि अगर रुपए नहीं दिए तो जान की कीमत चुकानी पड़ेगी. मामले को लेकर पीड़ित ने रविवार को कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है. व‍िवेक शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हेर गेट के रहने वाले हैं.

पैसे नहीं देने पर गोली मारने की धमकी 

मामला दर्ज कराते हुए पीड़ित विवेक शर्मा ने बताया, "मेरे पास 15 नवंबर को अज्ञात नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस ब‍िश्‍नोई का सदस्य बताते हुए 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. मैंने फोन काट दिया. उसके बाद एक धमकी भरा मैसेज आया, उसमें लिखा था कि आगे के मैसेज ब‍िश्‍नोई ग्रुप से मिलेंगे. 23 नवंबर को अज्ञात नंबर से शाम को मैसेज आया जिसमें धमकी भरे लहजे में लिखा था 50 लाख रुपए तैयार रखना कल फोन करेंगे.पैसा नहीं दिया गया तो गोली मार दी जाएगी.लॉरेंस ब‍िश्‍नोई गिरोह ,जय श्री राम..! 

Advertisement

एसपी ने पुल‍िस टीम गठित की 

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम गठित कर जांच की जा रही है. जिन नंबर से कॉल और मैसेज किए गए हैं, उनकी जांच तकनीकी सर्विलांस की सहायता से जांच कर रहे हैं. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करेंगे.

Advertisement

सामान्‍य नंबर से मैसेज आया 

यह जो रंगदारी मांगी गई है, इसका तरीका लॉरेंस ब‍िश्‍नोई की गैंग जैसा नहीं है. लॉरेंस ब‍िश्‍नोई की गैंग का जब भी किसी के पास फोन जाता है तो विदेशी नंबर होते हैं. लेकिन, भरतपुर के व्यक्ति को जिस नंबर से फिरौती मांगी गई है, वह सामान्य नंबर और टैक्स्ट मैसेज किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तलवार से अंगूठा काटकर रक्त से आज होगा राजतिलक, विश्वराज सिंह मेवाड़ को बैठाया जाएगा राजगद्दी पर