Rajasthan Politics: सचिन पायलट संग नजर आए गहलोत गुट के नेता, राजस्थान में तेज हुई सियासी हलचल

गुरुवार को बिरला सभागार में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जब सचिन पायलट पहुंचे तो उनके साथ अमीन कागजी भी मंच पर बैठे नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में सत्ता और विपक्ष के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप देखे जा रहे हैं. लेकिन इस बीच जयपुर शहर के एक विधायक चर्चा का विषय बन गए हैं. विधायक का नाम अमीन कागजी है, जिन्होंने कुछ दिन पहले विधानसभा में बजट पर बोलते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी को 'बेचारी' कहकर सियासी संग्राम छेड़ दिया था. इस बयान की भाजपा ने कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल भी उठाए थे. मगर, अब गहलोत गुट के यही नेता सचिन पायलट के साथ मंच शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.

जैसे ही इस कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं तो राजनीति गलियारों के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं में इसको लेकर चर्चाएं होने लगीं. क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चले खेल में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जबरदस्त खींचतान दिखाई दी थी. उस वक्त जब सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ मानेसर चले गए, तो अमीन कागजी ने गहलोत का साथ दिया था. लेकिन अब कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के बाद अमीन कागजी गहलोत गुट छोड़कर सचिन पायलट के साथ दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

गुरुवार को बिरला सभागार में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जब सचिन पायलट पहुंचे तो उनके साथ अमीन कागजी भी मंच पर बैठे नजर आए. जानकारों का कहना है कि फिलहाल जयपुर शहर की आठ विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर ही कांग्रेस जीती है. इनमें एक सीट पर आदर्श नगर विधायक रफीक खान तो दूसरी सीट पर खुद अमीन कागजी जीते हैं. शहर के दोनों ही विधायक कांग्रेस के अलग-अलग गुट में हैं. फिलहाल कांग्रेस विपक्ष में बैठी है. मगर कुछ नेता अशोक गहलोत को छोड़कर अब धीरे-धीरे सचिन पायलट के नजदीक दिखाई देने लगे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 24 दिन तक सहा पाकिस्तानी सैनिकों का टॉर्चर, पर नहीं खोली जुबान, रूह कंपा देगी शेखावाटी के लाल की कहानी

Advertisement
Topics mentioned in this article