Rajasthan Politcs: राज्यमंत्री केके विश्नोई का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अपने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे के दौरान नेताओं को काम करने की नसीहत दे रहे हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी को विकास कार्यों, खासकर सड़क निर्माण में पूरे राजस्थान में अव्वल बताते हुए सबसे ज्यादा डामर सड़के बनवाने का दावा कर रहे हैं.
रविवार को गुडामालानी की आडेल पंचायत समिति में ग्राम पंचायत भवन और उप स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा, "लड़ने-झगड़ने से काम नहीं होता, जयपुर जाकर काम करवाओ." विश्नोई ने नेताओं को साफ संदेश दिया कि जनता के लिए काम करवाने की क्षमता ही असली योग्यता है.
"लड़ाई छोड़ो, काम करवाओ"
विश्नोई ने कहा कि नेता जयपुर पहुंचकर केवल "लड़ाई" और "संघर्ष" की बात करते हैं. उन्होंने कहा, "कई नेता कहते हैं कि मैं तुम्हारे लिए जयपुर में लड़ रहा हूं. अरे भाई, लड़ने से क्या होता है? जयपुर जाओ, वहां काम करवाओ. जनता ने हमें वोट देकर काम के लिए भेजा है, न कि झगड़ा करने के लिए." उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर कोई नेता काम करवाने में सक्षम नहीं है, तो उसे चुनाव लड़ने का हक भी नहीं है. आपने काबिल विधायक चुना, जो जयपुर में रास्ता नहीं ढूंढता, बल्कि काम निकालता है."
गुडामालानी में सड़कों का जाल, राजस्थान में नंबर वन का दावा
विश्नोई ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों, खासकर सड़क निर्माण को लेकर गर्व जताया. उन्होंने दावा किया, "गुडामालानी में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी सड़कों का जाल बिछा दिया है. मैंने तो खुला ऐलान किया है कि बिना झगड़े खेत का रास्ता (कटाण) लेकर आओ, डामर की सड़क बनवा दूंगा." उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, "पूरे राजस्थान में ढूंढ लो, गुडामालानी जितनी सड़कें कहीं नहीं बनीं. अगर कहीं बनी हों, तो मुझे बताओ, मैं अपनी बात वापस ले लूंगा."
यह भी पढ़ें- Rajasthan: डीडवाना में खेत में खड़े कर दिए बिजली के टावर, नाराज़ किसान 130 फ़ीट ऊंचे पावर ग्रिड टावर पर चढ़ा