डर के साए में जी रहे थे राजस्थान के 3000 लोग, 1 महीने बाद पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ; खुशी से नाचे लोग

Rajasthan Leopard News: सराडी गांव के करीब 3 हजार लोग पिछले 1 महीने से डर के साए में जी रहे थे. लेकिन देर रात तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पिंजरे में कैद हुई 2 साल की मादा लेपर्ड.

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले से अक्सर तेंदुए के आतंक की खबरें सामने आती रहती हैं. जब भी ऐसा होता है तो वन विभाग की टीम या तो तेंदुए को पकड़ लेती है, या फिर तेंदुआ खुद अपनी जगह बदल लेता है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब सलूंबर के सराडी गांव में तेंदुए का आतंक 1 महीने तक चला हो. ये अभी आगे भी जारी रहता अगर बुधवार देर रात 2 साल की मादा लेपर्ड खुद पिंजरे में कैद ना हुई होती. लेकिन ऐसा हुआ, और गुरुवार सुबह तेंदुए को पिंजरे में कैद देख लोग खुशी से झूम उठे. डर के साए में जी रहे लोगों ने सुबह राहत की सांस ली.  

कई पशुओं का किया था शिकार

सराडी गांव में करीब 5000 लोगों की आबादी है. इस गांव के जिस एरिया में तेंदुए का मूवमेंट हुआ, उससे करीब 3000 की आबादी सीधी प्रभावित हुई. इसी एरिया में तेंदुआ कई पालतू और आवारा पशुओं का शिकार कर चुका था. यहीं नहीं, किसानों ने सीधे आमने-सामने भी तेंदुए को देखा और अपनी जान बचाकर भागे. इसी कारण लोगों ने खेतों की तरफ जाना कम कर दिया. जाते भी थे तो लट्ठ हाथ में लेकर, या एक साथ झुंड में.

Advertisement

मूवमेंट वाली जगह लगे पिंजरे में हुआ कैद

काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब वन विभाग तेंदुए को नहीं पकड़ पा रहा था तो किसान विरोध जताने लगे थे. लेकिन अब वे खुश है. किसानों का कहना है कि सुबह जानकारी मिली कि बढ़ के पेड़ के नीचे पिंजरा लगाया गया, जहां पिछले कई दिनों से उसका मूवमेंट हो रहा था, वहीं कैद हो गया है.

Advertisement

बार-बार जगह बदल रहा था तेंदुआ

सराडी वन नाका के वनपाल लोकेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की पिछले एक माह से लगातार तेंदुए की मूवमेंट शिकायतें आ रही थीं. ट्रेकिंग और ग्रामीणों के फीडबैक के आधार पर इसके मूवमेंट पर नजर रखे हुए थे. वह बार बार लोकेशन बदल रहा था. उसी अनुसार पिंजरे का सेटअप किया हुआ था. दो दिन से लगातार ढोलकाकर और पानीकोटडा के आस-पास पैंथर की मूवमेंट का पता चलने पर पिंजरे को इसी एरिया ने लगाया गया जहां वह कैद हो गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- अलवर में त्रेहान होम डेवलपर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, गुड़गांव-भिवाड़ी में चल रहा सर्च