Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले के शाहबाद कस्बे के पास स्थित लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व के पहाड़ी जंगलों में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कई किलोमीटर तक जंगल को अपनी चपेट में ले लिया. धूं-धूं कर जल रहे जंगलों से उठता धुआं और लपटें दूर कस्बे से भी स्पष्ट नजर आ रही हैं. आग के चलते क्षेत्र के वन्य जीवों के जीवन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.
आग बुझाने में जुटी प्रशासन की टीम
स्थानीय लोगों के अनुसार आग ध्यान गिरी बाबा की पहाड़ियों तक फैल चुकी है. वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटी हुई है. क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही विभाग की टीम रवाना की गई थी, लेकिन पहाड़ी इलाका दुर्गम होने के कारण आग बुझाने में भारी दिक्कतें आ रही हैं.
आग पर काबू पाने के लिए किए जा रहे प्रयास
अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त बल और संसाधनों की मांग की गई है. उच्च अधिकारियों को स्थिति की गंभीरता से अवगत करा दिया गया है, और निर्देशानुसार अतिरिक्त टीमें भेजी जा रही हैं. गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी क्षेत्र में सैकड़ों हेक्टेयर वन भूमि आग की चपेट में आ गई थी, जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान हुआ था.
गर्मी के मौसम में सामने आने लगती हैं ऐसी समस्याएं
स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों और वन्यजीव विशेषज्ञों ने समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाने पर वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि हर साल गर्मी के मौसम में इस तरह की घटनाएं दोहराई जाती हैं, लेकिन विभाग की तैयारियां हर बार नाकाफी साबित होती हैं. फिलहाल आग बुझाने की कार्रवाई जारी है और प्रशासन की ओर से हालात पर नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: 'पेपर लीक से युवाओं के सपने टूटे', शेखावाटी प्रवास के दौरान सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर हमला