लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व में लगी भीषण आग, धधक उठे शाहबाद के जंगल; बुझाने में जुटा प्रशासन

स्थानीय लोगों के अनुसार आग ध्यान गिरी बाबा की पहाड़ियों तक फैल चुकी है. वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले के शाहबाद कस्बे के पास स्थित लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व के पहाड़ी जंगलों में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कई किलोमीटर तक जंगल को अपनी चपेट में ले लिया. धूं-धूं कर जल रहे जंगलों से उठता धुआं और लपटें दूर कस्बे से भी स्पष्ट नजर आ रही हैं. आग के चलते क्षेत्र के वन्य जीवों के जीवन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.

आग बुझाने में जुटी प्रशासन की टीम

स्थानीय लोगों के अनुसार आग ध्यान गिरी बाबा की पहाड़ियों तक फैल चुकी है. वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटी हुई है. क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही विभाग की टीम रवाना की गई थी, लेकिन पहाड़ी इलाका दुर्गम होने के कारण आग बुझाने में भारी दिक्कतें आ रही हैं.  

Advertisement

आग पर काबू पाने के लिए किए जा रहे प्रयास

अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त बल और संसाधनों की मांग की गई है. उच्च अधिकारियों को स्थिति की गंभीरता से अवगत करा दिया गया है, और निर्देशानुसार अतिरिक्त टीमें भेजी जा रही हैं. गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी क्षेत्र में सैकड़ों हेक्टेयर वन भूमि आग की चपेट में आ गई थी, जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान हुआ था.

Advertisement

गर्मी के मौसम में सामने आने लगती हैं ऐसी समस्याएं

स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों और वन्यजीव विशेषज्ञों ने समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाने पर वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि हर साल गर्मी के मौसम में इस तरह की घटनाएं दोहराई जाती हैं, लेकिन विभाग की तैयारियां हर बार नाकाफी साबित होती हैं. फिलहाल आग बुझाने की कार्रवाई जारी है और प्रशासन की ओर से हालात पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: 'पेपर लीक से युवाओं के सपने टूटे', शेखावाटी प्रवास के दौरान सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर हमला

Topics mentioned in this article