Rajasthan: सीकर के शहरी क्षेत्र में घुसे तेंदुए ने युवक पर किया हमला, जयपुर से आई टीम ने 6 घंटे बाद किया रेस्क्यू

तेंदुए के हमले में लहूलुहान हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं. इस वक्त उद्योग नगर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: उदयपुर के बाद अब राजस्थान के सीकर जिले में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. गुरुवार सुबह से तेंदुआ शहरी इलाके में घूम रहा है और लोगों को घायल कर रहा है. एक युवक पर उसने हमला भी किया है, जिसमें उसके हाथ में गंभीर चोट आई है. शहरवासियों में डर का माहौल है. कुछ लोग घरों में कैद हैं, वहीं कुछ अपने ऊंचे मकान की छतों पर चढ़कर तेंदुए की मूवमेंट को देखते हुए लोगों को अलर्ट करने का काम कर रहे हैं.

हालांकि दोपहर बाद जयपुर से आई टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया. जिसके बाद सीकर शहर में मचा पैंथर का आतंक समाप्त हो गया. 

बताया गया कि जयपुर से आई रेस्क्यू टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया. रेस्क्यू टीम ने पैंथर को पड़कर पिंजरे में डालकर मौके से रवाना हुई. शहरी इलाके में पैंथर घुसने से करीब 6 घंटे तक दहशत का माहौल रहा. लोग अपने घरों की छत पर खड़े होकर पैंथर के पकड़े जाने का इंतजार करते रहे. 

पैंथर करीब 6 घंटे तक एक मकान के स्नान घर में बैठा रहा. पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के करीब डेढ़ घंटे बाद उसे पिंजरे में डाला गया. वन अधिकारी रामअवतार दूधवाला ने कहा पैंथर को सुरक्षित जगह पर छोड़ा जाएगा. नीमकाथाना के गणेश्वर सहित आज के पास के इलाके में छोड़ने की बात कही गई. 

Advertisement

पुलिस और वन विभाग की टीम रही मौजूद

तेंदुए की दस्तक सीकर शहर में जयपुर रोड स्थित सैनी नगर इलाके में देखी गई है. तेंदुए के हमले में लहूलुहान हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं. इस वक्त उद्योग नगर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही. 

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के जालोर में स्कूल की दीवार गिरने से 4 मजदूर मलबे में दबे, 2 की मौके पर मौत

Advertisement

Topics mentioned in this article