जयपुर में घर में घुसा लेपर्ड, लोगों ने जमीन पर पटककर पैरों से दबाया

लोग चादर, तौलिया और डंडों से उसे काबू में करने की कोशिश कर रहे थे. वन व‍िभाग ने भीड़ को हटाया. भीड़ के हटते ही लेपर्ड खुद ही जंगल में चला गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लेपर्ड को लोगों ने दबोच लिया. (वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)

राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात गुर्जर घाटी इलाके में भोजन की तलाश में तेंदुआ रिहायशी इलाके में आ गया. इस दौरान वन विभाग को सूचना मिलते ही वे लेपर्ड को रेस्क्यू करने के लिए निकले. परिवार की टीम मौके पर पहुंच ही रही थी इसी दौरान लोगों ने लेपर्ड को पकड़ लिया. लाठी-डंडों और चादर डालकर लेपर्ड को काबू में करने लग गए. मामले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भाेजन की तलाश में आया लेपर्ड 

रेंज ऑफिसर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गुर्जर घाटी का इलाका जंगल के पास है. पास में ही प्रभातपूरी का खोला का जंगल है. वहां से भोजन की तलाश में यह लेपर्ड आ गया था. लेपर्ड जिस घर के समीप आया, वहां भैंस थी. संभवता रात में वह इसलिए ही उधर गया. राघवेंद्र सिंह ने बताया, "हमें सूचना मिलते ही हम तुरंत रेस्क्यू के लिए निकले.भीड़ को देखकर शायद लेपर्ड ने अटैक करने की कोशिश की, इससे पहले ही लोगों ने लेपर्ड को पकड़ लिया था."  

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है. वीडियो के जरिए लोगों की पहचान की जा रही है. पुष्टि होने के बाद उचित कार्रवाई भी की जाएगी. प्रथम दृश्य लेपर्ड घायल नजर नहीं आया. फिर भी, वन विभाग की टीम लेपर्ड को ट्रैक कर रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि लेपर्ड घायल नहीं है. 

महिला को किया था घायल

स्थानीय निवासियों ने बताया कि घटना के दौरान लेपर्ड के हमले से एक महिला घायल हुई थी, जिसे एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. उपचार के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: वी. श्रीनिवास बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव, कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए

Topics mentioned in this article