Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के अति-सुरक्षित सिविल लाइंस इलाके से गुरुवार सुबह एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. राज्य के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के सरकारी आवास में एक तेंदुए (Leopard) के घुसने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया है. यह इलाका न केवल मंत्रियों और विधायकों के आवासों से घिरा है, बल्कि मुख्यमंत्री निवास के भी करीब है, जिसके कारण सुरक्षा और वन्यजीव घुसपैठ दोनों को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे के समय हुई. बंगले के स्टाफ ने परिसर के अंदर एक तेंदुए को घूमते हुए देखा, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी में भी हुई. इसके बाद तत्काल वन विभाग और पुलिस को सूचित किया गया.
वन विभाग की टीम के मुताबिक, लेपर्ड लगातार एक जगह से दूसरी जगह मूवमेंट कर रहा है. इसीलिए उसे ट्रेंक्यूलाइज करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वन विभाग की टीम तेंदुए की मूवमेंट ट्रैक करने की कोशिश कर रही है. लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है. मौके पर मौजूद मीडियाकर्मी और अन्य स्थानीय लोगों को भी कुछ दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है.
सिविल लाइंस इलाका वीवीआईपी क्षेत्र होने के साथ ही, यह अरावली की पहाड़ियों से भी बहुत दूर नहीं है, जहां वन्यजीवों का प्राकृतिक आवास है. अक्सर शहरीकरण और प्राकृतिक गलियारों के अतिक्रमण के कारण वन्यजीव भटककर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. हालांकि, एक मंत्री के सरकारी आवास, जो कि एक उच्च-सुरक्षित क्षेत्र है, में तेंदुए का घुसना सुरक्षा और शहरी नियोजन दोनों पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान CM भजनलाल शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम के साथ बिहार रवाना, नीतीश कुमार की 10वीं ताजपोशी में होंगे शामिल
LIVE TV देखें