Jaipur leopard tranquilized News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला गुरुवार देर रात पिंक सिटी के चांदपोल इलाके का है, जहां एक दुकान से एक तेंदुए को ट्रैंक्विलाइज़ करके पकड़ा गया.
दुकान के अंदर छिपा हुआ था बैठा
अधिकारियों के मुताबिक, तेंदुआ एक रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में बनी दुकान के अंदर छिपा हुआ देखा गया. दुकानदार ने उसे देखकर हिम्मत दिखाई और शटर बंद कर दिया. फिर उसने पुलिस और फॉरेस्ट अधिकारियों को इन्फॉर्म किया.
तीन घंटे बाद गया पकड़ा
सूचना मिलने पर पहुंची फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने रात करीब 11 बजे उसे पकड़ने का ऑपरेशन शुरू किया. करीब तीन घंटे बाद उसे पकड़ लिया गया. उसे ट्रैंक्विलाइज़ करके वापस जंगल में छोड़ दिया गया. वन अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा संदेह है कि यह तेंदुआ संजय सर्किल से चांदपोल इलाके में पहुंचा और घर में घुस गया. इसी तेंदुए को मंगलवार रात विद्याधर नगर इलाके में तो गुरुवार की सुबह शास्त्री नगर में देखा गया था.
जयपुर में रिहायशी इलाकों में कई बार घूमते दिखे तेंदुए
बता दें कि बुधवार रात को एक CCTV फुटेज सामने आया था जिसमें कल्याण कॉलोनी में एक तेंदुआ सड़क पार करता हुआ दिखा था. और इसके बाद, उसे सीकर हाउस इलाके के पास एक घर की छत पर देखा गया था. इसके बाद, एक रात पहले विद्याधर नगर इलाके में एक तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया था, जिसने कथित तौर पर एक बछड़े का शिकार किया था. बाद में, तेंदुआ पानीपेच इलाके में देखा गया था.
जयपुर में तेंदुओं के दो बड़े ठिकाने है
जयपुर शहर के पास झालाना और नाहरगढ़ के जंगल तेंदुओं के दो बड़े ठिकाने हैं.एक्सपर्ट्स का कहना है कि शहरी इलाकों में उनके बार-बार आने की वजह तेंदुओं की बढ़ती आबादी, जंगल में शिकार के कम मौके और शहरी इलाकों का जंगल में फैलना है. जंगल से सटे इलाकों - मालवीय नगर, जगतपुरा, विद्याधर नगर, शास्त्री नगर और जयसिंहपुरा में तेंदुओं के घूमने की अक्सर खबरें आती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: कूनो नेशनल पार्क से भागा अफ्रीकी चीता KP-2, कभी सरसों के खेत तो कभी जंगल में दिखा, अलर्ट मोड पर वन विभाग