Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में गुरुवार शाम एक युवक की तेंदुए के हमले में मौत हो गई थी, जिसके बाद देवासी समाज के सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए थे. मृतक युवक भेड़पालक था, जिसके परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग पाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने शुक्रवार दोपहर राजस्थान विधानसभा में भी उठाई थी. इसी के बाद प्रशासन ने मृतक के परिजनों से बातचीत का दौर शुरू किया और शुक्रवार देर शाम 15 लाख रुपये का मुआवजा व संविदा पर नौकरी देने की बात पर सहमति बन गई, जिसके बाद धरना खत्म हुआ.
राजस्थान विधानसभा में गूंजा तेंदुए के हमले में युवक की मौत का मामला.
Photo Credit: NDTV Reporter
50 लाख रुपये मुआवजे की थी मांग
यह घटना सुमेरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्र में हुई थी. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जवाई बांध के पास तेंदुए ने युवक पर पीछे से हमला किया था. उसकी गर्दन पकड़ी और उसे गुफा की ओर खींचने का प्रयास किया. उस वक्त मौके पर मौजूद पीड़ित के पिता ने शोर मचाया, जिसके बाद तेंदुआ गंभीर रूप से घायल युवक को छोड़कर भाग गया था. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को सुमेरपुर अस्पताल पहुंचाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि इलाज शुरू होने के 15 मिनट के अंदर ही युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शव को सुमेरपुर अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है, जहां परिवार के सदस्य 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर इकट्ठा हुए हैं.
पाली में देवासी समाज के धरने की तस्वीर.
Photo Credit: NDTV Reporter
हमले के बाद पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ
प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) पी बाला मुरुगन ने बताया, 'घटना स्थल के पास रखे पिंजरे में एक तेंदुआ फंसा हुआ था. पुष्टि हो गई है कि यह वही तेंदुआ था जिसने हमला किया था. उसे पकड़कर सुरक्षित जगह शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है. जिले के जवाई क्षेत्र में यह पहली बार है जब तेंदुए ने किसी इंसान की जान ली है. इसी वजह से देवासी समाज धरने पर बैठा हुआ था.' बताते चलें कि सुमेरपुर के पास जवाई बांध कंजर्वेशन एरिया में तेंदुओं की भरमार है. लेकिन आज से पहले उन्होंने कभी किसी इंसान पर हमला नहीं किया. यह जिले का पहला मामला है जब तेंदुए के हमले में युवक की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें:- तेंदुए के जबड़े में फंसी थी बेटे की गर्दन, पिता ने जान पर खेलकर बचाया; 15 मिनट बाद युवक ने तोड़ा दम
ये VIDEO भी देखें