Rain in Rajasthan: जयपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों में शनिवार (3 मई) शाम तेज आंधी आई और उसके बाद हल्की बारिश हुई. प्रदेशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कई हिस्सों में 2 से 10 डिग्री तक की भारी गिरावट हुई. नागौर में 2 मिलीमीटर और जयपुर में 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई. कुछ इलाकों में ओले भी गिरे. इसके अलावा सीकर व कोटा में भी बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अनेक हिस्सों में आंधी और बारिश का दौर अगले सप्ताह जारी रहने का अनुमान है. इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी से राहत रहेगी.
अगले सप्ताह के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
अगले एक सप्ताह के दौरान लगातार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के अनेक भागों में मेघगर्जन होने, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होना का अनुमान है.
हीटवेव से भी मिलेगी राहत
अगले 3 से 5 दिनों में तापमान में भी 3-4 डिग्री की कमी की संभावना है. साथ ही राज्य में हीटवेव भी खत्म हो सकती है. पहले सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री कम दर्ज होने की संभावना है. जबकि दूसरे सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य 2 से 3 डिग्री कम रहने के आसार है.
दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में बरसेंगे बादल
दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघगर्जन होने, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. जबकि 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच BSF का बड़ा एक्शन, राजस्थान में पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा