जोधपुर में कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री काम नहीं कर पा रहे हैं, उनकी कुर्सी पूरी हिली हुई है. पर्ची बदलने की पूरी तैयारी है, दिल्ली ने पूरा फीडबैक ले लिया है. संगठन से बड़ा कोई नहीं है, ये तो सही बात है. संगठन ने मेहनत करके सरकार बनाई तो संगठन, कार्यकर्ताओं और जनता को उसका लाभ मिलना चाहिए.
"मंत्री जेसीबी और टावर पर चढ़ रहे हैं"
डोटासरा ने कहा कि इन्होंने एक जुमला पकड़ लिया है, 5 साल में कांग्रेस ने जितना काम किया, उतना डेढ़ साल में हमने कर दिया है. यह बात बिल्कुल सही है, जो काम कांग्रेस ने 5 साल में किया था, उन्हें यह डेढ़ साल में खत्म कर दिया. चाहे शिक्षा हो, चिकित्सा हो या कोई भी अन्य मुद्दे हों. आज किसान खाद के लिए लाठियां खा रहे हैं, और छापा मार मंत्री कभी जेसीबी पर चढ़ रहे हैं, कभी टावर पर चढ़ रहे हैं और हेलीकॉप्टर से उड़ रहे हैं.
"किरोड़ी लाल दिल्ली में शिकायत कर रहे हैं"
उन्होंने कहा कि अब हेलीकॉप्टर में दो ऐसे मंत्रियों को भेज दिया, जो एक दूसरे की शिकायत करते दिल्ली में घूम रहे हैं. चार दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा जवाहर सिंह बेढम की शिकायत करके दिल्ली में आए कि इसने तो पूरे प्रदेश का बेढ़ा गर्क कर दिया. अब उन दोनों बकरी और शेर को एक घाट पर पानी पिला दिया. दोनों को एक साथ हेलीकॉप्टर में भेज दिया.
"भजनलाल भाग्य से सीएम बने"
डोटासरा ने कहा कि भजनलाल का भाग्य अच्छा है, इसलिए मुख्यमंत्री बन गए. जब पद पर नहीं रहेंगे तब भी एक्स मुख्यमंत्री तो कहलाएंगे ही. वो अलग बात है कि जनता काम के हिसाब के आकलन करती है. पद के हिसाब से आकलन नहीं करती है. जब काम नहीं करेंगे तो जनता कहेगी ही.
यह भी पढ़ें: राजस्थान सीएम ने पंचायत और निकाय चुनाव पर बनाई रणनीति, बताया किसे मिलेगा टिकट