ल‍िव-इन र‍िलेशनश‍िप में रह रही युवती ने छठवीं मंज‍िल से लगाई छलांग, खुदकुशी या हत्‍या? 

युवती एक सप्‍ताह पहले ही ड्रीम होम सोसाइटी के सी ब्‍लॉक के एक फ्लैट में शिफ्ट हुई थी. सुसाइटी के लोगों ने बताया कि युवक और युवती दोनों पत‍ि-पत्‍नी बताते हुए क‍िराए पर फ्लैट ल‍िया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान पुलिस मामले की जांच कर रही है.

श्रीगंगानगर के ड्रीम होम सोसाइटी में शुक्रवार देर रात एक युवती छठवीं मंज‍िल से कूदकर जान दे दी. कॉलोनी में रहने वाले लोग आनन-फानन में उसे पास के ही एसएन सिहाग सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका सोनिया यहां आईईएलटीएस की पढ़ाई कर रही थी, और रायसिंहनगर क्षेत्र के गुरप्रीत सिंह नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. युवती नागौर जिले की पहली पट्टी लाडनू की रहने वाली थी. सोनिया भाटी पिछ्ले कुछ समय से श्रीगंगानगर शहर में आईईएलटीएस की तैयारी कर रही थी. 

खुदकुशी या किसी ने दिया धक्का 

घटना की सूचना पर युवती की बड़ी बहन फर्जना श्रीगंगानगर पहुंची, और शव का पोस्टमार्टम करवाया. हालांकी, परिजनों ने अभी तक पुल‍िस से श‍िकायत नहीं की. सवाल यह है कि क्या युवती ने खुदकुशी की है या किसी ने उसे धक्का दिया है? पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. युवती की मौत के पीछे की सच्चाई क्या है? क्या यह आत्महत्या है, या किसी ने धक्का देकर उसकी जान ली?

 युवक और युवती में हुआ था विवाद 

पुल‍िस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया क‍ि दोनों के बीच क‍िसी बात को लेकर व‍िवाद हुआ था. इसके बाद युवती फ्लैट की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी. पुल‍िस ने युवक को ह‍िरासत में लेकर  पूछताछ शुरू कर दी. युवक के बयान के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

पुलिस फोन रिकॉर्ड्स की जांच कर रही 

सोसाइटी के लोग और गार्ड ने पुल‍िस को बताया क‍ि एक साथ रह रहे युवती और युवक में आए द‍िन लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. कई बार तेज आवाज में झगड़े करते थे तो आवाज आती थी. युवती का मोबाइल फोन को पुल‍िस ने कब्‍जे में ले ल‍िया है. फोन र‍िकॉर्ड्स की भी जांच की जाएगी. पुल‍िस के मौत के कारणों का पता लगा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में थमी बार‍िश, द‍िन में गर्मी; जानें अगले 3 द‍िन के मौसम का हाल