विज्ञापन
Story ProgressBack

Lok Sabha 2024: राजस्थान में बैसाखी पर आ गई कांग्रेस, इंडिया गठबंधन में साफ दिख रही कमजोरीः सीपी जोशी

सीपी जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में गठबंधन के बाद समाप्त हुई कांग्रेस अब राजस्थान में भी आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन करके राजस्थान में अपने अंत की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही, सीपी जोशी ने बताया कि भाजपा में टिकट दावेदारों का टिकट कटने से कोई नाराजगी नहीं है. 

Lok Sabha 2024: राजस्थान में बैसाखी पर आ गई कांग्रेस, इंडिया गठबंधन में साफ दिख रही कमजोरीः सीपी जोशी
सीपी जोशी (फाइल फोटो)

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजस्थान में सरगर्मी तेज है. राजस्थान में मंगलवार को एक के बाद एक प्रत्याशियों के नामांकन इसकी बानगी है. मंगलवार को चुरू, सीकर और नागौर संसदीय क्षेत्र से विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों नामांकन दाखिए किए. इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस बैसाखी पर आई गई है और गठबंधन में कमजोरी साफ दिख रही है. 

सीपी जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में गठबंधन के बाद समाप्त हुई कांग्रेस अब राजस्थान में भी आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन करके राजस्थान में अपने अंत की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही, सीपी जोशी ने बताया कि भाजपा में टिकट दावेदारों का टिकट कटने से कोई नाराजगी नहीं है. 

अगली बार सीपी जोशी को भी न मिले, कोई आश्चर्य नहीं होगा

राजस्थान में कई दावेदारों की टिकट काटे जाने पर उनकी नाराजगी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अगली बार सीपी जोशी को भी न मिले, कोई आश्चर्य नहीं होगा. उन्होंने कहा कि टिकट टिकट देने का काम पार्टी है और यह फैसला पार्टी जिताऊ उम्मीदवार को देख करती है.

सुनील शर्मा से टिकट वापस लेकर कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया

जयपुर में इंडिया डॉयलॉग के पूर्व डायेक्टर सुनील शर्मा को जयपुर लोकसभा सीट से टिकट देने और फिर टिकट वापस लेने की प्रत्याशी के अपमान से जोड़ते हुए सीपी जोशी ने कहा कि सुनील शर्मा से टिकट वापस लेकर कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस या तो सोच समझकर नहीं देती, या फिर यह उनकी प्रक्रिया का हिस्सा है.

बकौल सीपी जोशी, टिकट मिलना पार्टी पर निर्भर है, क्योंकि भाजपा में कमल का निशान सर्वोपरि है और इस बार राजस्थान की जनता नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर आशीर्वाद देगी.

राजस्थान में आरएलपी और सीपीआई गठबंधन पर सीपी जोशी ने कहा

आरएलपी और सीपीआई गठबंधन पर सीपी जोशी ने कहा, कांग्रेस-आरएलपी गठबंधन से आप समझ सकते हैं कि कांग्रेस कितनी कमजोर हो गई है,कांग्रेस बैसाखी पर आ गई है, मैं समझता हूं कि जिस प्रकार से अन्य राज्यों में  उत्तर प्रदेश, बिहार में गठबंधन करने के बाद कांग्रेस खत्म सी हो गई है, अब राजस्थान में भी यही शुरुआत है.

कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल का गठबंधन उनका व्यक्तिगत मामला है, लेकिन मैं यह कहूंगा कि राजस्थान की जनता यह नहीं भूली है कि किसने सनातन को गाली दी,किसने धारा 370 का विरोध किया, किसने राम मंदिर के निर्माण को अड़ंगा डाला,किसने विकास के नाम पर केवल नारे और वादे दिए. उन्होंने कहा, जनता तोलमोल कर अपना निर्णय करती है और राजस्थान की जनता अपना निर्णय कर चुकी है.

सीपी जोशी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, राजस्थान

सीपी जोशी बोले, भाजपा में टिकट कटन से किसी में कोई नारजगी नहीं

नेताओं के टिकट काटे जाने पर सीपी जोशी ने कहा, किसी को कोई नाराजगी नहीं है. पार्टी अगली बार उनका भी टिकट काट सकती है. उन्होंने कहा, मंत्री होते हुए जिन दो लोगों का टिकट कटा, उनको राज्यसभा का मेंबर बनाया, यह प्रक्रिया का हिस्सा है, किसका प्रयोग कहां किया जाए, किसे कहां जिम्मेदारी दे दिया जाए.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha 2024: नागौर में तेज हुई आर-पार की लड़ाई, ज्योति मिर्धा आज तो हनुमान बेनीवाल कल दाखिल करेंगे नामांकन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Exclusive: 'शक मत कीजिए! राजस्थान उपचुनाव में BJP पांचों सीट जीतेगी', NDTV से बोले प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़
Lok Sabha 2024: राजस्थान में बैसाखी पर आ गई कांग्रेस, इंडिया गठबंधन में साफ दिख रही कमजोरीः सीपी जोशी
RAS Main Exam 2023: 15. 43% candidates absent on the second day of RAS Main Exam, did not show interest even after passing the pre
Next Article
RAS Main Exam 2023: आरएएस मुख्य परीक्षा के दूसरे दिन 15.43% अभ्यर्थी अनुपस्थित, प्री में पास होने पर भी नहीं दिखाई रुचि
Close
;