Analysis: राजस्थान में मतदान के लिए कम निकल रहीं महिलाएं, नागौर में पुरुषों की तुलना में घटे महिलाओं के वोट, क्या हैं संकेत?

Women Voters Rajasthan: विधानसभा चुनाव 2023 में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में महिलाओं में वह उत्साह नजर नहीं दिखा है. यहां पुरुषों के मुकाबले में 3.71 फ़ीसदी महिलाओं ने कम मतदान किया,

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Lok Sabha Election 2024: डीडवाना-नागौर लोकसभा सीट के लिए 19 तारीख को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई, लेकिन लोकसभा सभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए महिलाओं की साफ नजर आईं. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में महज 57.01 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले, यह पिछली बार की तुलना में 5.23% मतदान कम रहा.

विधानसभा चुनाव 2023 में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में महिलाओं में वह उत्साह नजर नहीं दिखा है. यहां पुरुषों के मुकाबले में 3.71 फ़ीसदी महिलाओं ने कम मतदान किया,

नागौर में 10,37243 महिला वोटरों में से 5,91,461 ने किया मतदान

डीडवाना-नागौर लोकसभा सीट पर इस बार 11, 09470 पुरुषों में केवल 6,37,023 लोगों में मतदान में हिस्सा लिया. वहीं, कुल 10,37243 महिला वोटरों में से 5,91,461 महिलाओं ने वोटिंग की है. हालांकि लाडनूं और डीडवाना में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक मतदान किया,

डीडवाना-नागौर सीट के इन इलाकों महिलाओं से बेहतर रहे पुरुष मतदाता

डीडवाना-नागौर संसदीय क्षेत्र के लिए पहले चरण के लिए हुए मतदान में जायल, नागौर, खींवसर, मकराना, परबतसर व नावां में महिलाओं की तुलना में पुरुषों ने अधिक वोट डाले हैं. लोकसभा क्षेत्र में 45562 पुरुषों ने ज्यादा वोट डाले हैं, जबकि महिलाओं ने मतदान से बेरुखी दिखाई.

डीडवाना विधानसभा में महिलाओं से बेहतर रहा पुरुषों का औसत 

नागौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत डीडवाना विधानसभा में 1,37080 पुरुष वोटरों में से 74495 पुरुषों ने वोट डाले, जबकि 1,29078 महिला वोटर में से 74358 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी प्रकार लाडनूं विधानसभा में 1,37583 पुरुष वोटरों में से 70653 पुरुषों ने और 1,30997 महिला वोटरों में से 73177 महिलाओं ने वोट डाले.

Advertisement

जायल विधानसभा में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने किया निराश

जायल विधानसभा में 1,35840 पुरुष वोटरों में से 77308 और 1,27585 महिला वोटर में से 68007 महिला वोटरों ने वोट डाले. नागौर सीट के 1,41239 पुरुष वोटरों में से 87357 व 131760 महिला वोटर्स में से 79046 महिला मतदाताओं ने वोट डाले. खींवसर में 1,48262 पुरुषों में से 90001 पुरुषों ने, 1,35812 महिला वोटरों में से 77084 महिलाओं ने वोट डाले.

मकराना विधानसभा सीट पर भी महिलाओं ने मतदान में दिखाई अरुचि

वहीं मकराना में 1,40846 पुरुष मतदाताओं में से 85659 व 1,30800 महिलाओं में से 76906 महिलाओं ने वोट डाले। परबतसर में 1,30053 पुरुषों में से 71854 व 1,20183 महिलाओं में से 65223 महिलाओं ने वोट किया. वहीं, नावां में 1,38467 पुरुषों में से 79696 व 1,31149 महिलाओं में से 77660 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Advertisement

प्रदेश की सबसे चर्चित और हॉट सीटों में से एक है नागौर लोकसभा सीट

नागौर-डीडवाना संसदीय क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार ज्योति मिर्धा का मुकाबला आरएलपी और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल से है. इस चुनाव में दोनों प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर है, लेकिन इस बार चुनाव को लेकर मतदाताओं में कोई खास उत्साह नजर नहीं आया और मात्र 57.1% मतदाताओं ने ही वोट डाले.

महिलाओं की बेरुखी से क्या बदल सकता है लोकसभा चुनाव का परिणाम

माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2023 की तुलना में लोकसभा चुनाव 2024 में महिलाएं अधिक रुचि नहीं दिखा रही हैं, जिसका सीधा असर उनके वोट में दिख रहा है. विधानसभा चुनाव में महिला वोटर्स ने उत्साह के साथ वोट किया था और भाजपा की वापसी में बड़ी भूमिका अदा की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में बेरुखी चुनाव परिणामों पर असर सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-राजस्थान की चार विधानसभा सीटों पर हुई सबसे ज्यादा वोटिंग से खुश क्यों है कांग्रेस? चौंकाते हैं आंकड़े